Madhya Pradesh

8th pay commission: भोपाल में रेलकर्मियों का प्रदर्शन, 8वें वेतन आयोग की मांग को लेकर सरकार पर दबाव

8th pay commission: शनिवार को कोच फैक्ट्री परिसर में रेल कर्मचारियों ने 8वें वेतन आयोग की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

यह विरोध-प्रदर्शन पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

कर्मचारियों ने धरना देकर सरकार से शीघ्र 8वें वेतन आयोग की घोषणा और समिति के गठन की मांग की।

यह प्रदर्शन राष्ट्रीय परिषद के आह्वान पर आयोजित हुआ, जिसमें भारतीय मजदूर संघ और भारतीय रेल मजदूर संघ की सहभागिता रही।

प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी संगठनों ने यह भी मांग उठाई कि सरकार नई पेंशन योजना को समाप्त करे और पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करे। साथ ही जूनियर और सीनियर इंजीनियरों को ग्रेड पे और पदोन्नति का लाभ देने की भी मांग की गई।

कोच फैक्ट्री शाखा के सचिव अरुण सिंह ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सरकार को कर्मचारियों की जायज मांगों पर शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी करती है, तो भविष्य में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने 26 जून को 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर संकेत दिए थे, जिसके बाद से ही देशभर में रेलकर्मी और अन्य केंद्रीय कर्मचारी संगठनों ने इस मुद्दे पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

Back to top button