india

iPhone यूज़र्स के लिए खुशखबरी! कॉलिंग को बना देगा क्रिस्टल क्लियर ये छुपा हुआ Apple फीचर, जानिए कैसे करें एक्टिवेट

iOS 16.4 या इससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले iPhones में मौजूद यह फीचर आपकी आवाज़ को साफ़ और तेज़ बनाकर दूसरे छोर तक पहुंचाता है, चाहे आप सामान्य कॉल कर रहे हों या FaceTime कॉल।

iPhone ।Apple ने हमेशा अपनी तकनीक से दुनिया को हैरान किया है और अब iPhone यूज़र्स के लिए एक ऐसा शानदार फीचर सामने आया है, जो कॉलिंग के अनुभव को पूरी तरह बदल देगा। इस कम जानी-पहचानी लेकिन बेहद दमदार टेक्नोलॉजी का नाम है Voice Isolation।

यह फीचर उन यूज़र्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं, जो भीड़-भाड़ या शोरगुल वाले माहौल में कॉलिंग करते हैं।

iOS 16.4 या इससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले iPhones में मौजूद यह फीचर आपकी आवाज़ को साफ़ और तेज़ बनाकर दूसरे छोर तक पहुंचाता है, चाहे आप सामान्य कॉल कर रहे हों या FaceTime कॉल।

इसकी सबसे खास बात यह है कि यह Apple की एडवांस AI टेक्नोलॉजी से लैस है, जो रियल टाइम में बैकग्राउंड शोर और आपकी आवाज़ के बीच फर्क करती है और आपके शब्दों को स्पष्टता के साथ भेजती है।

कैसे करें Voice Isolation फीचर को ऑन?

इस सुविधा को कॉल के दौरान ही कुछ सेकंड्स में एक्टिवेट किया जा सकता है। बस कॉल करते समय स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर से नीचे की ओर स्वाइप करके Control Centre खोलें।

यहां आपको ‘Mic Mode’ का विकल्प दिखेगा, जिस पर टैप करें और फिर ‘Voice Isolation’ को चुन लें। बस इतना करने के बाद आपकी आवाज़ साफ़, स्पष्ट और शोर-रहित हो जाएगी।

Voice Isolation के फायदे:

बेहतर ऑडियो क्लैरिटी: आपकी आवाज़ तेज़, साफ़ और स्पष्ट सुनाई देगी।

शोरगुल में भी आसान कॉलिंग: चाहे आप ट्रैफिक में हों, मेट्रो में या ऑफिस की हलचल में, आपकी बात बिना रुकावट पहुंचेगी।

इस्तेमाल में बेहद आसान: सिर्फ दो टैप में फीचर ऑन और ऑफ किया जा सकता है।

iPhone में मौजूद अन्य Mic Modes भी जानिए

Voice Isolation के अलावा iPhone में कुछ और माइक मोड्स भी होते हैं।

Standard Mode जिसमें कोई फिल्टर नहीं होता, Wide Spectrum Mode जो आपके आसपास की सभी आवाज़ों को कैप्चर करता है — यह ग्रुप कॉल या मीटिंग के लिए बेहतरीन है। वहीं Automatic Mode कॉल के माहौल को पहचानकर खुद ही उपयुक्त मोड पर स्विच कर देता है।

Back to top button