आपणों राजस्थान

बीजेपी नेता नरदेव यादव को ऑफिस में मारी गोली, दोस्त भी घायल

Rajasthan news: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना में शुक्रवार रात बदमाशों ने भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरदेव यादव को उनके ऑफिस में गोली मार दी।

इस हमले में यादव के दोनों पैरों में दो गोलियां लगीं, जबकि उन्हें बचाने आए उनके दोस्त अक्षय जाट के साथ बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट की, जिससे उनके सिर में चोट आई है।

नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि यह घटना रात करीब 10 बजे श्रीश्याम पीजी गेस्ट हाउस में हुई, जहां नरदेव यादव का पीजी है।

यादव अपने दोस्त अक्षय जाट के साथ वहीं बैठे थे, तभी दो कारों में सवार 5-6 बदमाश वहां पहुंचे। आते ही उन्होंने नरदेव यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। 2 से 3 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें नरदेव यादव के दोनों पैरों में गोली लगी।

जब अक्षय जाट ने नरदेव को बचाने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उसे बुरी तरह पीटा और उसके सिर में चोटें आईं।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को एम्बुलेंस से नीमराना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है। बदमाश जाते समय भाजपा नेता की कार पर भी फायरिंग कर गए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फायरिंग की सूचना मिलते ही इलाके में नाकाबंदी की गई है। पुलिस ने घायलों से भी पूछताछ की है, हालांकि उन्होंने किसी भी पुरानी रंजिश से इनकार किया है।

Back to top button