Big news

 ईमलीपारा में योगाचार्य ने दिया टिप्स..डाकघऱ परिसर में डॉक्टर ने कराया अभ्यास..कहा..योग जिन्दगी की सबसे बड़ी पूंजी

ब्राम्हण समाज और अधिकारी वर्ग ने किया योगाभ्यास

बिलासपुर— योग दिवस पर शहर में जगह जगह शासकीय और निजी संस्थानों योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी ने कुशल मार्गदर्शन में योगाभ्यास कर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बनाया। एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर स्वस्थ्य तन मन रखने का संकल्प लिया। इसी क्रम में ईमलीपारा स्थित परशुराम भवन में भी योग शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा मुख्य डाकघर में डॉक्टर भावना ताम्रकार ने योग कराया।
         ईमलीपारा स्थित परशुराम भवन में मारवाड़ी ब्राम्हण विकास समिति के प्रयास से योग शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा युवा नेता आशुतोष ने बताया कि उपस्थित लोगों ने योगाचार्य भारत आडवाणी के मार्गदर्शन में योग किया। सभी ने स्वस्थ रहने के लिए जीवन की दिनचर्या में योग को शामिल करने का संकल्प लिया। योगगुरू ने उपस्थित लोगों को योग के सभी पहलुओं से परिचित कराया। स्वस्थ्य जिन्दगी जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।
परशुराम भवन में मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के बैनर तले आयोजित योग कार्यक्रम को योगाचार्य भारत आडवाणी ने संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होने उपस्थित लोगों को सूर्य नमस्कार और अन्य योग आसनों का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के वरिष्ठ संरक्षक गिरधारी लाल शर्मा , सोमनाथ शर्मा , विष्णु प्रसाद शर्मा , मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, संजय शर्मा , अंजनी चतुर्वेदी , प्रदीप शर्मा , अजय शर्मा , भगत राम, आशुतोष शर्मा समेत बड़ी संख्या में समाज से जुड़े पदाधिकारी और उपस्थित रहे।
 डॉक विभाग ने भी मनाया योग पर्व
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अधीक्षक डाकघर विनय प्रसाद की अगुवाई में डाक कर्मियों ने योग कार्यक्रम में शिरकत किया। कार्यक्रम का आजोन डाक परिसर में किया गया। इस दौरान डॉक्टर भावना ताम्रकार सभी को योग से प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम में संभागीय और प्रधान डाकघर कर्मचारियों समेत टीएसओ के समस्त कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। योग कार्यक्रम के बाद सभी ने पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया। साथ ही पौधरोपण भी किया।

Back to top button