Big news

3 अलग अलग ठिकानों पर आबकारी का धावा..देशी समेत मध्यप्रदेश की प्रतिबंधित शराब बरामद…गिरफ्तार आरोपी जेल दाखिल

कोटा और चकरभाठा थाना क्षेत्र में आबकारी टीम की कार्रवाई

बिलासपुर—आबकारी  टीम ने कलेक्टर निर्देश और प्रभारी सहायक उपायुक्त के आदेश पर चकरभाठा और कोटा थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला। नगाराडीह और परसदा में कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने देशी महुआ के अलावा मध्यप्रदेश की प्रतिबंधित शराब बरामद किया है। दो अलग अलग ठिकानों के तीन कार्रवाई में आबकारी की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 26  लीटर से अधिक मात्रा में  शराब कब्जे में लिया है। प्रभारी सहायक उपायुक्त नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि विधिवत कार्रवाई के बाद गिरफ्तार तीन आरोपियों को जेल भी दाखिल कराया गया है। 
नगाराडीह में टीन ने बोला धावा
          आबकारी विभाग के सहायक उपायुक्त नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि आबकारी की टीम ने कलेक्टर संजय अग्रवाल के
आदेश पर चकरभाठा थाना क्षेत्र स्थित नगाराडीह और कोटा थाना के परसदा में  में धावा बोला। मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान तीनों ठिकाने से 26 लीटर से अधिक मात्रा में देशी महुआ शराब के अलावा मध्यप्रदेश की प्रतिबंधित शराब बरामद किया गया है।
            नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि सहायक आबकारी छबि पटेल की अगुवाई में आबकारी की एक टीम ने चकरभाठा थाना क्षेत्र स्थित नगाराडीह में धावा बोला। टीम ने रेड कार्रवाई के दौरान किशुन बंजारे और अशोक कुमार कुर्रे के ठिकाने से 17 लीटर महुआ शराब जब्त किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2),59(क) के तहत अपराध दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को टीम ने जेल भी दाखिल कराया है।

 परसदा में प्रतिबंधित शराब बरामद
        इसके अलावा दूसरी टीम ने दारोगा धर्मेन्द्र शुक्ला की  अगुवाई में कोटा थाना क्षेत्र के परसदा में भी धावा बोला। इस दौरान टीम ने आरोपी श्याम जी यादव से मध्यप्रदेश की राज्य में प्रतिबंधित शराब करीब 9 लीटर गोवा ब्रांड की शराब को कब्जे में लिया है। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2),59(क), 36 के तहत जेल दाखिल कराया गया है।
                  दोनों ठिकानों के तीन जगह रेड कार्रवाई में सहायक आबकारी अधिकारी छबि पटेल, धर्मेन्द्र शुक्ला, दारोगा नेतराम बंजारे ,दारोगा भूपेन्द्र जामडे, वेद प्रकाश नेताम अनिल पाण्डेय,जनक राम जगत, कल्याण कहरा,राहुल दूबे,जितेन्द्र शर्मा , संदीप खल्खो का विशेष योगदान रहा।

Back to top button