Big news

आधा दर्जन तलबारबाज गिरफ्तार…पांच आरोपियों ने जाबाजी को किया सोशल मीडिया मेें वायरल..पुलिस ने कर दिया काम

दहशत फैलाने के जुर्म में 6 तलवारबाजों पर कार्रवाई

बिलासपुर—-सिविल लाइन और चकरभाठा पुलिस ने तलवार लहराकर आमजन के बीच दहशत फैलाने के जुर्म में 6 तलवारबाजों को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार पांच तलवारबाजों को न्यायालय में पेश करने से पहले खुली सड़क पर मार्च पास्ट भी कराया। जबकि चकरभाठा पुलिस ने 6ठवें तलवारबाज को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। 
छठवा तलवारबाज यहां पकड़ाया
 चकरभाठा पुलिस के अनुसार मुखबिर से खबर मिली कि चकरभाठा  वार्ड क्रमांक 9 भाटापारा नीमगली के पास एक व्यक्ति तलवार लहराकर आमजन को डरा धमका रहा है। जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची टीम ने तलवारबाज को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अजय उर्फ भालू वर्मा होना बताया। तलवार बरामद कर आरोपी को आर्म्स एक्ट 25,27 के तहत जेल दाखिल कराया है।
पांच तलवारबाजों की निकली बारात
सिविल लाइन पुलिस ने मिनीबस्ती क्षेत्र में हथियार लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले 5 तलवारबाज आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के पहले सिविल लाइन पुलिस ने मार्च पास्ट भी कराया। सिविल लाइन पुलिस के अनुसार
17 जून को जानकारी मिली कि मिनीबस्ती, जरहाभाठा क्षेत्र में कुछ युवक तलवार, चाकू और चापड़ समेत धारदार हथियार लहराकर आम नागरिकों को भयभीत कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम छानबीन कर पाचों आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार बरामद किया।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार इसके पहले सोशल मीडिया में एक युवक को चाकू दिखाकर धमकाने का वीडियो सामने आया। मामले में पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि चाकूबाजी करने वाले आरोपी का नाम ईशु सूर्यवंशी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार गिरफ्तार पांचो तलवारबाजों का नाम मोनू उर्फ हरिमंगल गौतम,विशाल डहरिया,.शान्तनु,ईशु सूर्यवंशी
और आकाश सूर्यवंशी है। पकड़े गए सभी आरोपी आदतन बदमाश हैं। सभी को आर्म्स एक्ट के तहत कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है।
Back to top button