Chhattisgarh

रेत माफियों पर गिर ही गयी पुलिस की गाज..दर्जनों हाइवा पोकलैण्ड जेसीबी,टैक्टर बरामद…600 ट्रैक्टर से अधिक रेत के पहाड़ पर कब्जा

50 से अधिक ट्रैक्टर हाईवा पोकलैंड समेत जेसीबी,दर्जनों ट्रैक्टर बरामद

बिलासपुर—-कलेक्टर संजय अग्रवाल के आदेश पर  बिलासपुर पुलिस ने व्यापक स्तर पर खनिज और राजस्व विभाग के साथ अभियान चलाकर रेत माफियों का कमर तोड़ा है। समूचे जिले में बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस की संयुक्त टीम ने खनिज विभाग के साथ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर  50 से अधिक ट्रैक्टर हाईवा पोकलैंड और जेसीबी को कब्जे में लिया है। संयुक्त टीम ने 600 ट्रैक्टर से अधिक डंप रेत का पहाड़ भी जब्त किया है। कार्रवाई को लेकर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट और छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देश पर जिले में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया। सभी वाहनों और मालिकों समेत चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज किाय गया है।
रेत माफियों पर संयुक्त बड़ी कार्रवाई
  पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने जानकारी दिया कि हाईकोर्ट और राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने जिला स्तर पर खनिज और राजस्व विबाग के साथ रेत और खनिज माफियों पर ताबड़तोड़ अभियान चलाया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के आदेश पर आज सुबह जिले के  एसडीएम , एसडीओपी , सीएसपी , तहसीलदार , नायब तहसीलदारी, थाना प्रभारी,  खनिज विभागी अधिकारियों के साथ सुनियोजित रणनीति बनाकर रेड कार्रवाई को अंजाम दिया  है।
 
माफियों के ठिकाने पर 70 टीम का धावा
 एसएसपी ने जानकारी दिया कि कार्यपालिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की 60 से 70 अलग-अलग जम्बो टीम बनाया गया।संयुक्त टीम ने जगह जगह  स्थित रेत घाट समेत माफियों के संभावित ठिकानों पर धावा बोला। टीम ने कलेक्टर निर्देश पर 80-85 स्थानों पर छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान टीम को बड़ी सफलता मिली है।
दर्जनों महंगी गाड़ियां जब्त
 कार्यवाही के दौरान पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने लगभग 12 से 13 स्थानो पर पृथक पृथक लगभग 600 ट्रैक्टर अवैध रेत डंप रेत का पहाड़ को कब्जे में लिया। इसके अलावा 3 पोकलैंड , 2 जेसीबी,13 हाईवा, 34 ट्रैक्टर समेत ,कुल 50 से अधिक वाहनों को जब्त किया है।सभी वाहनों को थाने में रखागया है।
हिरासत में 50 से अधिक लोग
 टीम की संयुक्त कार्रवाई में 40 से 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही सभी वाहन मालिकों के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया है। कलेक्टर आदेश पर खनिज अधिनियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ ना केवल चालानी कार्रवाई की जाएगी। बल्कि उचित निर्देशों के तहत सभी के खिलाफ अपराध भी कायम किया जाएगा।
और तेज होगी माफियों पर कार्रवाई
रजनेश सिंह ने कहा कि जंबो कार्रवाई का अभी आगाज किया गया है। आने वाले समय में अभियान को और भी ज्यादा तेज किया जाएगा। ना केवल रेत बल्कि किसी भी खनिज संसाधन का अवैध दोहन करने वालों पर अपराध दर्ज किया जाएगा।

Back to top button