Big news
आपरेशन प्रहार..अलग अलग कार्रवाई..गांजा समेत 10 लीटर से अधिक देशी शराब बरामद…दोनो आरोपियों को भेजा गया जेल
सरकन्डा और बेलगहना पुलिस की कार्रवाई..आरोपियों को भेजा गया जेल

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—सरकन्डा और पुलिस ने आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान अटल आवास निवासी सोमेश पाठक से करीब एक किलो से अधिक मात्रा में गांजा बरामद किया है। इसी तरह बेलहना पुलिस टीम ने अभियान के दौरान एक आरोपी को दस लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों को एनडीपीएस और आबकारी एक्ट के तहत जेल दाखिल भी कराया है।
अटल आवास से गांजा के साथ गिरप्तार
सरकन्डा पुलिस ने आपरेशन प्रहार के दौरान अटल आवास निवासी सोमेश पाठक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। इसके पहले मुखबीर ने बताया कि विजयापुरम कालोनी स्थित अटल आवास के पीछे एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घेराबंदी कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास रखे थेला से करीब एक किलोग्राम से अधिक मात्रा में गांजा बरामद किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
दस लीटर शराब के साथ पकड़ाया
बेलगहना पुलिस चौकी को जानकारी मिली कि ग्राम तुलूफ में महेश कुमार धनुहार अपने घर की बाड़ी स्थित नाला में कच्ची महुआ शराब छिपाकर रखा हैँ। चौरी छिपे शराब की बिक्री भी कर रहा है। कोटा के मार्गदर्शन में बेलहगना पुलिस टीम ने ग्राम तुलूफ में रेड कार्यवाही को अंजाम दिया। छानबीन के दौरान आरोपी महेश कुमार धनुहार की बाड़ी से अलग अलग प्लास्टिक डिब्बा में कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। साथ ही शराब बनाने में उपयोग आने वाले सामान को भी बरामद किया गया। विधिवत कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।