ChhattisgarhBilaspur

संयुक्त पुलिस नें किया 8 को गिरफ्तार…सवा करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन का खुलासा…आरोपियों ने म्यूल अकाउन्ट से दिया अंजाम

म्यूल अकाउन्ट से 1 करोड़ 30 लाख का ट्रांजेक्शन

बिलासपुर–ऑनलाईन सायबर फ्रॉड के अवैध लेन-देन और फर्जी बैंक अकाउंट धारको के खिलाफ प्रहार अभियान में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रेज सायबर और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने ’म्यूल अकाउंट’’जब्त कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के म्यूल बैंक खातों से कुल 1,30,50,636 रूपयों की धोखाधड़ी का प्रमाण सामने आया है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता ठिकाना
1) अब्दूल आदिल निवासी तालापारा बजरंग चौंक ख्वाजानगर सिविल लाईन।
2) संदीप श्रीवास निवासी आर.के.रेसीडेंसी तिफरा सिरगिट्टी बिलासपुर ।
3) विकास केंवट निवासी वार्ड नम्बर 5 रतनपुर  बिलासपुर ।
4) समीर कश्यप निवासी महामायापारा वार्ड नम्बर 3 रतनपुर।
5) कलेश कुमार धीवर निवासी सोनारपारा वार्ड नम्बर 4 रतनपुर।
6) नागेश्वर ठाकूर निवासी आदर्श नगर सिरगिट्टी बिलासपुर ।
7) करन सिंह ठाकुर  निवासी आदर्श नगर सिरगिट्टी बिलासपुर।
8) परमेश्वर जायसवाल निवासी हिर्री माईंस वार्ड नं. 16 चकरभाठा।
रेंज सायबर पुलिस और एसीसीयू की टीम ने प्रारम्भिक जांच कर नेशनल साइबर क्राईम पोर्टल में संदिग्ध्य बैंक खातो का पता लगाकर आनलाइन ठगी में शामिल आठ आरोपियों को गिरफ्तार है। आरोपियों को पकड़ने से पहले संयुक्त टीम ने  ’’म्यूल बैंक’’ खातों के बारे में तकनिकी जानकारी एकत्रित किया।
नेशनल साइबर क्राईम पोर्टल की रिपोर्ट, बैंक खाता से ट्रांजेक्शन और अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने बैंक अकाउंट खुलवाने वालों पर नजर रखा । इसके अलावा पुलिस ने अकाउंट का डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फर्जी ऐप, क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाईसी अपडेट और गूगल सर्च जैसे विभिन्न साइबर अपराध में उपयोग करने वालों को चिन्हांकित किया।
रेंज सायबर पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर तकनीकी जानकारी के आधार संभावित ठिकानों में धावा बोला। दबिश देकर 8 आरोपियों कों गिरफ्तार किया।  आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया।
Back to top button