4 मांगें पूरी, 3 पर कार्रवाई शुरू… एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार पर जताया भरोसा..मुख्यमंत्री ने कहीं यह बात

रायपुर…छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ ने अपनी प्रमुख मांगों पर सरकार से सहमति मिलने के बाद राज्यव्यापी हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उन्हें काम पर लौटने की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री साय ने हड़ताल खत्म करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि, “सरकार हर कर्मचारी को अपने परिवार का हिस्सा मानती है। जनता का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और एनएचएम कर्मचारियों के इस फैसले से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक मजबूत होंगी।”
उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार और कर्मचारी मिलकर छत्तीसगढ़ को बेहतर, स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएंगे।
गौरतलब है कि एनएचएम कर्मचारी अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर गए थे। राज्य सरकार ने इनमें से चार मांगें मान ली हैं, जबकि तीन पर समिति बनाकर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। शेष मांगों – संविलयन, पब्लिक हेल्थ कैडर और आरक्षण – पर निर्णय भारत सरकार के स्तर पर लिया जाना है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हड़ताल खत्म करना राज्यहित में सराहनीय कदम है।
इस अवसर पर विधायक किरण देव सहित एनएचएम कर्मचारी संघ के डॉ अमित मिरी, डॉ रविशंकर दीक्षित, पूरन दास, कौशलेश तिवारी, हेमंत सिन्हा, दिनेश चंद्र, संतोष चंदेल, प्रफुल्ल पाल और डॉ देवकांत चतुर्वेदी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थेव