Big news
36 लीटर मध्यप्रदेश की महंगी शऱाब बरामद….आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई…आटो से उतरते ही दोनों आरोपी गिरफ्तार
मंगला चौक पर मध्यप्रदेश की महंगी शराब की खेप बरामद

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—जिला आबकारी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगला चौक में दबिश देकर मध्यप्रदेश की महंगी शराब बरामद किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। टीम की अगुवाई कर रहे सहायक आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर आदेश औरह प्रभारी उपायुक्त नवनीत तिवारी की दिशा निर्देश में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। मुखबीर की सूचना पर टीम ने दोनो आरोपियों को मंगला चौक पर करीब 9 बजे धर दबोचा गया। पकड़े गए दोनो आरोपियों में एक मध्यप्रदेश स्थित कटनी जिला का रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी बिलासपुर का निवासी है।
कलेक्टर के फरमान और प्रभारी उपायुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के आदेश पर आबकारी की टीम ने सुबह करीब 9 बजे मध्यप्रदेश की विदेशी शऱाब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम की अगुवाई कर रहे सहायक आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा ने बताया कि दोनो आरोपियों के पास से भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की प्रतिबधित विदेशी मदिरा को जब्त किया गया है।
आटो से उतरते ही आरोपी गिरफ्तार
समीर मिश्रा ने जानकारी दिया कि मुखबीर की सूचना पर आबकारी की टीम सुबह करीब आठ बजे मंगला चौक पहुंच गयी। बताए गए हुलिया के अनुसार दो लोग झोला में कुछ सामान लेकर आटो से मंगला चौक पर उतरे । इसी दौरान आबकारी टीम ने धावा बोलकर दोनो को धर दबोचा। यद्यपि दोनो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पहले से ही घेराबन्दी कर तैनात आबकारी की टीम ने दोनो को कब्जे में लिया।
सहायक आबकारी अधिकारी ने जानकारी दिया कि प्रदेश में अन्य राज्यों की शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। बावजूद इसके लोग चोरी छिपे मध्यप्रदेश की शराब बिलासपुर में खपाने का प्रयास करते हैं। मामले को लेकर बिलासपुर आबकारी टीम पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में दोनों आरोपियों को मंगला चौक में आटो से उतरते ही धर दबोचा।
दोनों ने बताया यहां से लाए शराब
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दोनो आरोपियों में से एक ने अपना नाम सौरभ आहुजा पिता किशोर आहुजा बताया। सौरभ ने जानकारी दिया कि कटनी मध्यप्रदेश का रहने वाला है। दूसरे आरोपी ने अपना नाम संजय दोहानी पिता नन्दकुमार निवासी बिलासपुर मंगला का होना बताया।
दोनों आरोपियों ने कबूल किया महंगी शराब कटनी से बिलासपुर में खपाने के लिए आए है। हम लोग ट्रेन से सबसे पहले बिलासपुर स्टेशन पहूंचे। इसके बाद शराब की डिलवरी करने आटो से मंगला चौक पहुचे। इसके पहले हम शराब की डिलवरी करते हमें पकड़ लिया गया। मामले में समीर मिश्रा ने बताया शऱाब की खेप किसे पहुंचाना था..पतासाजी कर अज्ञात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
36 लीटर मध्यप्रदेश की शराब जब्त
आबकारी अधिकारी ने जानकारी दिया कि दोनो आरोपियों से मध्यप्रदेश निर्मित 12 नग रॉयल स्टैग, मध्यप्रदेश में बनी 36 नग ब्लैंडर प्राइड अल्ट्रा को जब्त किया गया है। इस तरह आबकारी की टीम ने कुल 36 लीटर मध्य प्रदेश की अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की कार्रवाई चल रही है। दोनों के खिलाफ फिलहाल आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(क) 36 का प्रकरण दर्ज किया गया है।
आबकारी उपायुक्त नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि सम्पूर्ण कार्रवाई में सहायक आबकारी अधिकारी समीर मिस्रा समेत मुख्य आरक्षक वीरभद्र जायसवाल,नवनीत पांडेय श्रीकांत राठौर, नरेश,जंतराम,रामेश्वर शिव, संदीप ,दीपक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।