Big news

350000 के गहने-नकदी बरामद…सरकंडा और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई…चोर गिरफ्तार

बिलासपुर। सरकंडा थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो चोरी के मामलों का महज़ 6 घंटे में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से गीता ज्वेलर्स से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर और नगदी रकम तथा ओम मेडिकल से चोरी की गई राशि सहित कुल 3.5 लाख रुपये का मसरूका बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, 7 अगस्त की रात गीता ज्वेलर्स और ओम मेडिकल के ताले तोड़कर अज्ञात चोर ने जेवर और नगदी रकम चोरी कर ली थी। दोनों मामलों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्वर्णिम ऐरा कॉलोनी में दबिश देकर संदेही विशु लहरे उर्फ ढोलू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने दोनों वारदातें कबूल कर चोरी का माल बरामद कराया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल, एसीसीयू प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में टीम ने कार्रवाई की। इस अभियान में थाना प्रभारी निलेश पांडेय, सउनि शैलेन्द्र सिंह, सउनि प्रदीप यादव, प्र.आर. बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय, विकास यादव, संजीव जांगड़े, सत्य कुमार पाटले, तथा एसीसीयू के प्र.आर. आतिश पारिक, आर. रवि यादव, तदबीर पोर्ते और राहुल सिंह का विशेष योगदान रहा।

Back to top button