Bilaspur

देश के कोने कोने से 220 मोबाइल बरामद…पुलिस कप्तान ने दिया तोहफा.. मालिकों को लौटाया 50 लाख की संपत्ति

बिलासपुर….बिलासपुर पुलिस ने आम नागरिकों की गुमशुदा अमानतों को लौटाने की एक प्रेरणादायक पहल “चेतना अभियान” के तहत आज 220 से अधिक कीमती मोबाइल फोन वास्तविक मालिकों को सौंपा हैl  मोबाइल्स की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये से अधिक है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाये गये विशेष अभियान का उद्देश्य “आपकी एक आस, आपकी अमानत, आपके पास” को साकार करना है। यानी खोई हुई उम्मीदों को फिर से विश्वास में बदलना है।

साइबर सेल की टीम की कार्यकुशलता

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार के मार्गदर्शन में एसीसीयू बिलासपुर की टीम ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ-साथ मध्य प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा और महाराष्ट्र तक फैले अभियानों के जरिए इन मोबाइल की बरामदगी की।

कार्यक्रम के दौरान गुम मोबाइल पाकर कई लोग भावुक हो उठे। बिलासपुर पुलिस की इस सेवा-भावना के लिए आभार व्यक्त किया।

साइबर ठगी से बचाव की जानकारी 

कार्यक्रम में उपस्थित उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी ने वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन, वॉट्सएप डीपी फ्रॉड, बिटकॉइन ठगी, कस्टमर केयर स्कैम, फर्जी टूरिज्म प्लान और लोन ऐप फ्रॉड जैसे मामलों के प्रति जागरूक करते हुए सुरक्षा उपायों की भी जानकारी दी।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका

मोबाइलों की बरामदगी और वितरण में प्रभारी निरीक्षक अजहर उद्दीन, आतिश पारिक, राहुल सिंह, राघवेंद्र साहू, प्रशांत राठौर, प्रशांत सिंह, विकास राम, मुकेश वर्मा, सतीश भारद्वाज, नवीन एक्का, दीपक यादव सहित पूरी एसीसीयू टीम की सराहनीय भूमिका रही।

बिलासपुर पुलिस का संदेश स्पष्ट है:

“भरोसा टूटने से पहले भरोसा लौटाएं — यही है चेतना अभियान का मूल उद्देश्य।”

 

Back to top button