india

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस संचालक समेत 12 गिरफ्तार

वाराणसी: वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर (चितईपुर) स्थित एचबी पेइंग गेस्ट हाउस में पुलिस और एसओजी-2 टीम ने शुक्रवार देर रात एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

इस छापेमारी में गेस्ट हाउस संचालक दो सगे भाइयों समेत कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 8 युवतियां और 4 युवक शामिल हैं।

पिछले कुछ महीनों से स्थानीय लोगों द्वारा एचबी पेइंग गेस्ट हाउस में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।

इन सूचनाओं के आधार पर एसओजी-2 प्रभारी अभिषेक पांडेय और चितईपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर छापेमारी की योजना बनाई। मौके पर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. और एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार भी मौजूद थे।

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस टीम के अचानक गेस्ट हाउस पहुंचने पर वहां हड़कंप मच गया। कमरों के अंदर से 8 युवतियां और 4 युवक मिले, जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि, पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को धर दबोचा।

गिरफ्तार किए गए युवकों में गेस्ट हाउस के संचालक सूरज पांडेय और उसका भाई आकाश पांडेय, दोनों सामनेघाट के मारुति नगर निवासी हैं। इनके साथ ही बिहार के कोचस निवासी सहयोगी मनीष कुमार और चोलापुर के रौना खुर्द निवासी हबीबुर्रहमान को भी पकड़ा गया।

ग्राहकों के तौर पर आए साकेतनगर के अमन कुमार और विश्वेश्वरगंज के जयंत आलम भी गिरफ्तार किए गए हैं।

गिरफ्तार की गईं युवतियों में एक चंदौली, एक गाजीपुर और बाकी सभी वाराणसी की रहने वाली हैं। पुलिस ने मौके से यौनवर्धक दवाओं और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

Back to top button