BilaspurChhattisgarh

पानी टंकी से 10 और बाथरूम से 2 ड्रम लहान बरामद..आबकारी की बड़ी कार्रवाई..7000 किलो महुआ,131 लीटर शराब जब्त..खोपचे में चार आरोपी

आबकारी टीम की 6 अलग अलग ठिकानों पर धावा

बिलासपुर— कलेक्टर आदेश पर एक बार फिर आबकारी टीम ने 6 अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला है। दो अलग अलग टीम ने धूमा और कोटा क्षेत्र में रेड कार्रवाई को अंजाम दिया है। धूमा स्थित ठिकाने से टीम ने 80 लीटर शराब के अलावा ड्रम के साथ पीने की पानी टंकी से 6000 किलोग्राम लहान बरामद किया है। इसी तरह कोटा वृत के अमने में आबकारी टीम ने कार्रवाई कर 50 लीटर देशी महुआ के साथ करीब 1000 किलोग्राम लहान जब्त किया है। टीम ने कुल मिलाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। 
6 अलग अलग ठिकानों पर धावा

आबकारी सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश और कमिश्नर आर संगीता रेड्डी के आदेश पर कोचियों और मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर विशेष निर्देश और मुखबीर की सूचना पर आबकारी टीम ने दो अलग अलग वृत्त क्षेत्र में 6 ठिकानों पर धावा बोला। टीम को दोनो जगह से सफलता मिली है।
पानी टंकी से दस ड्रम लहान बरामद
नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि सहायक आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर की अगुवाई में एक टीम ने तखतपुर वृत्त के धूमा में रेड कार्रवाई को अंजाम दिया।ग्राम धूमा स्थित जूनापारा में टीम ने खोजबीन कर अलग अलग ठिकानों से कुल 12 ड्रम महुआ लहान जब्त किया है। पुख्ता जानकारी के बाद कार्रवाई के दौरान पहले तो किसी प्रकार की बड़ी सफलता नहीं मिली। लेकिन टीम ने शक होने पर घर के लिए ऊंचाई पर बनायी गयी पानी टंकी को खंगाला।
               इस दौरान टीम ने पानी टंकी से लहान से भरे 9 बड़े बड़े ड्रम को बाहर निकाला। इसके अलावा टीम ने लहान से भरे दो ड्रम बाथरूम से खोज निकाला। साथ ही एक ड्रम घर के बाहर से बरामद किया। कार्रवाई में आरोपियों से कुल 80 लीटर से अधिक देशी महुआ शराब भी जब्त हुआ है। इस दौरान कल्पना राठौर की टीम ने कुल तीन आरोपियों को भी गिरप्तार किया है।
कोटा में भी आबकारी का धावा
इसी तरह दूसरी टीम ने कोटा वृत्त प्रभारी दारोगा धर्मेन्द्र शुक्ला की अगुवाई मे टीम ने ग्राम अपने में रेड कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान टीम ने एक आरोपी को शराब बनाते धर दबोचा। टीम ने छानबीन के दौरान दो ठिकानों से कुल 50 लीटर कच्ची शराब जब्त किया। इसके अलावा करीब 1000 किलोग्राम शराब बनाने लायक लहान को बरामद कर नष्ट किया है। मामले में नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि दोनो जगह की कुल 6 कार्रवाई में 131 लीटर से अधिक कच्ची शराब और करीब 7000 किलोग्राम लहान जब्त हुआ है।
                  प्रकरण में गिरफ्तार कुल चार आरोपियों में दो खिलाफ अजमानतीय प्रकरण दर्ज किया गया है। धूमा से आरोपी रामचन्द्र, आजू राम टेकाम और अजय को जबकि ग्राम अमने से गिरफ्तार आरोपी प्रेमदास को आबकारी की अलग अलग धाराओं के तहत जेल दाखिल कराया गया है।
विशेष और सराहनीय प्रयास
  छापामार कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर,आबकारी दारोगा धर्मेंद्र शुक्ला,नेतराम बंजारे,वेदप्रकाश नेताम समेत स्टाफ कर्मचारी  सुभाष तिवारी ,जगत ,जयशंकर कमलेश,संदीप खलखो का विशेष योगदान रहा |

Back to top button
close