BilaspurChhattisgarh

1 करोड़ 75 लाख की धोखाधड़ी…आरोपी ने दूसरे की कीमती जमीन कूट रचना कर बेेचा…छानबीन के बाद मास्टर माइंड को जेल

जमीन माफिया ने कूटरचना कर बेच दिया दूसरी की जमीन

बिलासपुर—सिविल लाईन पुलिस ने फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की धोखाधड़ी करने के  आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी विकास मांझी ने 1 करोड 75 लाख रूपयों की धोखाधड़ी किया है। पूछताछ और कूटरचित दस्तावेज बरामद करने के साथ आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी गीतांजली बिहार का रहने वाला है।
      सिविल लाइन पुलिस ने अलका एवेन्यू उस्लापुर निवासी यतिन्द्र बर्मन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी विकास मांझी  अपने साथियों के साथ मिलकर विजय लक्ष्मी शर्मा और रामेश्वर पांडेय के नाम से फर्जी जमीन का सौदा किया। आरोपी ने अमेरी पटवारी हल्का नम्बर . 43 गौरव पथ रिंग रोड़ 2 स्थित भूमि एक करोड़ 75 रूपयों में भेजा। जमीन का खसरा नं. 448/11/ग और  448/37/ग है। आरोपी ने फर्जीवाड़ा कर अमरचद बर्मन को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेचा है।
पीड़िता यतिन्द्र वर्मन ने बताया कि रूपयों की जरूरत पड़ने पर जमीन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश ग्राहक तलाश तलाश रहा था। इसी दौरान जानकारी मिली कि आरोपी ने जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने तहकीकात के बाद आरोपियों को धरपकड़ का आदेश दिया।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि विवेचना के दौरान आरोपी विकास मांझी से  मूल रजिस्ट्री के दस्तावेज ऋण पुस्तिका ,हस्ताक्षर के साथ ब्लैंक चेक  बरामद किया गया। इसके अलवा विजय लक्ष्मी के नाम पर तैयार अन्य मूल दस्तावेज को जब्त किया गया। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी ने फर्जीवाड़ा कर कूटरचित दस्तावेज तैयार किया। इसके बाद जमीन की बिक्री भी किया।
पुलिस ने आरोपी विकास मांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है। अन्य फरार आरोपियों की पता साजी कर रही है।

Back to top button
close