Big news
दिशा की बैठक में केन्द्रीय मंत्री तोखन का आदेश…काम होना ही नहीं..दिखना भी चाहिए…कलेक्टर ने दिया रिपोर्ट..समिति ने किया प्रस्ताव का समर्थन
शहर के कोने कोने में लगाया जाएगा सीसीटीवी...जिला पंचायत सीईओ ने कही यह बात

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—काम होना ही पर्याप्त नहीं…धरातल पर दिखना चाहिए। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं होगा। अभियान चलाकर राजस्व मामलों का तेजी से निराकरण किया जाए। ग्रामीणों और किसानों को किसी भी काम के लिए भटकना नहीं पड़े। अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखना होगा। यह बातें केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखनसाहू ने मंथन सभागार में दिशा की बैठक के दौरान कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता तोखन साहू कर रहे थे। केन्द्रीय आवास मंत्री ने निर्देश दिया कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि केन्द्र राज्य की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों किस स्तर तक मिल रहा है।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति यानि दिशा की बैठक बुधवार को कलेक्टर कार्यालय स्तित मंथन सभागार में हुई। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री सांसद तोखन साहू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। मंत्री ने इस दौरान फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति की गहन समीक्षा की । उन्होने जोर देते हुए कहा कि काम होना ही नहीं बल्कि दिखना भी चाहिए।मंत्री ने दुहराया कि लोगों की बेहतरी के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं । लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभियान चलाकर राजस्व मामलों का निपटारा किया जाए। ग्रामीणों और किसानों को किसी भी स्थिति में भटकना ना पड़े।
बैठक में विधायक धरम लाल कौशिक, धरमजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया, महापौर पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी समेत जनपद एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा जनप्रतिनिधि, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल और अन्य अधिकारी-मौजूद थे।
काम होने ही नहीं दिखाना भी चाहिए
केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि राजस्व संबंधी सभी मामलों का निपटारा समय पर हो और ऑनलाईन प्रविष्टि हो। राजस्व मामलों के लिए किसानों को भटकना ना पड़े। लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता बनी रहे। बारिश के मौसम को देखते हुए सुनिश्चित किया जाए कि शहर में नालों की साफ-सफाई हो और जल भराव की स्थिति न हो। मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता बनी रहे।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने योजनाओं की ताजा प्रगति से समिति को अवगत कराया। बैठक में एसएसपी ने बताया कि शहर की सुरक्षा और अपराधियों को ट्रेस करने के लिए पीपीपी मोड में ढ़ेरो सीसीटीव्ही कैमरे लगाया जाना प्रस्तावित है। लोगों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। समिति ने एसएसपी के प्रस्ताव का समर्थन किया।
सीईओ ने मंत्री को कराया अवगत
सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में प्रगति रिपोर्ट पेश किया। उन्होंने बताया कि मनरेगा अंतर्गत जून माह तक 17.71 लाख मानव दिवस सृजित किया गया है। माह जून के लक्ष्य के विरूद्ध 57 प्रतिशत है। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत अपूर्ण कार्यो की जानकारी दी। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने निर्देश दिए कि निरस्त करने योग्य कामों को जल्द निरस्त करें । उन्होंने मजदूरी भुगतान की भी जानकारी ली।
फऱ्जीवाड़ा करने वालों पर कार्रवाई
केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आवास कार्य में फर्जीवाड़ा करने वालों पर कठोर कार्यवाही करें। सीईओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास 2.0 योजना के तहत जिले में सर्वाधिक हितग्राहियों का सर्वे किया गया। पीएम जनमन योजना के तहत 249 हितग्राहियों के आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। पीएमजीएसवाए के कार्यो की समीक्षा करते हुए पीएम जनमन योजना के तहत बनाए जा रहे सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने कहा।
विधायक से भी करें चर्चा
जानकारी हो कि पीएम जनमन योजना के तहत 32 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने निर्देश दिया कि किसानो को खाद-बीज के लिए भटकना ना पड़े। टीबी मरीजों के लिए दवाई उपलब्ध रहे। बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं विधायकों ने टीबी मरीजों की मदद के लिए निक्षय मित्र बनने पर सहमति जताई। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने स्मार्ट सिटी की आगामी कार्ययोजना पर विधायकों से भी सलाह मशविरा करने को कहा।