Big news

कल पेन्ड्री में…तो आज बिरकोना में चला बुलडोजर…23 लोगों को सरकारी जमीन से हटाया गया…अन्य लोगों को मिला 3 दिन का समय

बिरकोना में अवैध निर्माण के खिलाफ शासन ने चलाया बुलडोजर

बिलासपुर—- कलेक्टर आदेश पर एसडीएम बिलासपुर ने बिरकोना में अतिक्रमण के खिलाफ बुलजोडर अभियान चलाया। पुलिस की सुरक्षा में अतिक्रमण हटाओ दस्ता ने सरकारी जमीन पर किए गए निर्माण कार्यों को हटाया। इसके साथ ही अन्य लोगों को तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाएं जाने की चेतावनी दी है।
 कलेक्टर आदेश पर एसडीएम मनीष साहू की अगुवाई में अतिक्रमण दस्ता ने बिरकोना में अतिक्रमण  के खिलाफ अभियान चलाया। एसडीएम मनीष साहू ने जानकारी दिया कि बिरकोना स्थित शासकीय भूमि पर 23 लोगो के अतिक्रमण को हटाया गया है। तोड़फोड़ कर शासकीय जमीन से निर्माण किए गए मकान को हटाया गया है। 
       इसके अलावा अन्य बेजा कब्ज़ाधारियों को नोटिस जारी कर निर्माण को तीन दिन के भीतर हटाने को कहा गया है। दिए गए समयम में बेजा कब्ज़ा खाली नहीं होने पर बलपूर्वक बेजा कब्ज़ा हटाया जाएगा।  साहू ने जानकारी दिया कि बिरकोना स्थित मरघट और श्मशान की भूमि पर से बेजा कब्ज़ा हटाकर खाली कराया गया है।
जानकारी देते चलें कि एक दिन पहले प्रशासन की टीम ने पेंड्रीडीह बाईपास के इर्द गिर्द 26 अतिक्रमण हटाए हैं। मनीष साहू ने जानकारी दिया कि बेजाकब्जा धारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।

Back to top button
close