india

Google Flight Deals: एआई की मदद से अब भारत, अमेरिका और कनाडा में मिलेगी सबसे सस्ती फ्लाइट

एआई आपकी मांग को समझकर रियल-टाइम डेटा के साथ सबसे अच्छे विकल्प सामने लाएगा। इस फीचर की मदद से यात्री उन गंतव्यों को भी एक्सप्लोर कर पाएंगे जिनके बारे में उन्होंने पहले कभी सोचा नहीं होगा।

Google ने यात्रियों के लिए यात्रा योजना को आसान बनाने और किफायती बनाने के उद्देश्य से नया एआई-आधारित फीचर ‘Flight Deals’ लॉन्च किया है।

यह फीचर आने वाले हफ्तों में अमेरिका, कनाडा और भारत में उपलब्ध होगा। खास बात यह है कि इसे सीधे Google Flights के Flight Deals पेज या टॉप-लेफ्ट मेन्यू से एक्सेस किया जा सकेगा और इसके लिए किसी अतिरिक्त साइन-अप या रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी।

Google Flight Deals की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यात्री अब अपनी पसंद को सामान्य भाषा में टाइप कर सकते हैं। उदाहरण के लिए—“सर्दियों में एक हफ्ते की ट्रिप किसी ऐसे शहर में जहां बेहतरीन खाना मिले, केवल नॉन-स्टॉप फ्लाइट” या “10 दिन की स्की ट्रिप किसी वर्ल्ड-क्लास रिजॉर्ट में जहां ताज़ा बर्फ हो।”

एआई आपकी मांग को समझकर रियल-टाइम डेटा के साथ सबसे अच्छे विकल्प सामने लाएगा। इस फीचर की मदद से यात्री उन गंतव्यों को भी एक्सप्लोर कर पाएंगे जिनके बारे में उन्होंने पहले कभी सोचा नहीं होगा।

बीटा वर्ज़न और नई सुविधाएं(Google Flight Deals)

Google इस फीचर को पहले बीटा वर्ज़न में लॉन्च करेगा ताकि यात्रियों से फीडबैक लिया जा सके और एआई को और स्मार्ट बनाया जा सके। साथ ही, गूगल फ्लाइट्स में एक नया विकल्प भी जोड़ा जा रहा है जिससे यात्री अमेरिका और कनाडा के भीतर यात्रा करते समय बेसिक इकोनॉमी किराए को बाहर रख सकते हैं।

Google Flights का भविष्य
Google का कहना है कि मौजूदा Google Flights सर्विस ‘Flight Deals’ के साथ जारी रहेगी और इसमें समय-समय पर सुधार होते रहेंगे। कंपनी का दावा है कि यह नया एआई टूल यात्रियों को अधिक विकल्प देगा और फ्लाइट बुकिंग को बेहद आसान बनाएगा.Google Flight Deals

Back to top button