Big news

Weather update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट, कई राज्यों में झमाझम बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों के मौसम में खासा बदलाव आया है। शुक्रवार को हुई बारिश के बाद लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम विभाग ने शनिवार यानी आज के मौसम को लेकर अनुमान जताया है।

Weather update।दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली और गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली। राजधानी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई।

इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत महसूस हुई। मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है।

Weather update।आईएमडी के मुताबिक शनिवार को दिनभर मौसम सक्रिय रहेगा। हवाएं 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी, जो शाम तक 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। इसके अलावा एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी मौसम सुहावना बने रहने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश में भी मौसम विभाग ने आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी यूपी के जिलों—गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अमरोहा, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर समेत कई इलाकों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

बिहार के कई हिस्सों में भी मौसम बदलाव के संकेत दे रहा है। जहां एक ओर राज्य के अधिकांश इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है, वहीं पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, सुपौल, अररिया और किशनगंज सहित कई जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी शुक्रवार को भारी बारिश के चलते जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं सामने आईं।

बशीर बाग और निजाम लॉ कॉलेज इलाके में तेज आंधी के कारण पेड़ उखड़ गए। मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिन तक भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। नलगोंडा, सूर्यपेट, महबूबाबाद, वारंगल, हैदराबाद, विकाराबाद, संगारेड्डी समेत कई जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।Weather update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट, कई राज्यों में झमाझम बारिश के आसार

Back to top button