BilaspurChhattisgarh
अलग अलग ठिकानों को शातिर ने बनाया निशाना…चोरी की 8 कीमती बाइक बरामद..पुलिस ने तीन को किया जेल के हवाले
आरोपी से चोरी की बाइक खरीदने के जुर्म में दो गिरफ्तार

बिलासपुर—- एसीसीयू और सिविल लाईन पुलिस के संचुक्त टीम ने अभियान चलाकर मोटर सायकल चोरी के जुर्म में शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियान के दौरान दो बाइक खरीदार को भी पकड़ा है। संयुक्त टीम ने आरोपियों से आठ महंगी बाइक बरामद किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल कराया है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम
1)विवेक शुक्ला निवासी करगी रोड कोटा थाना कोटा हाल मुकाम क्वार्टर नंबर 98 शारदा विहार कालोनी थाना सकरी।
2) हीरा लाल लहरे पिता स्व.श्याम रतन उम्र 25 साल निवासी परसदा थाना सकरी जिला बिलासपुर।
3) ओम प्रकाश कुर्रे पिता महाजन उम्र 42 साल निवासी छाता थाना लालपुर जिला मुंगेली।
बरामद महंगी बाइक
1)- एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 एव्ही 1984
2) एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 एएम 8089,
3-)सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 जी 6029
4)एचएफ डिलक्स मो०सा० क्रमांक सीजी 10 बीएफ 5034,
5)एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 07 बीयू 6253,
6) पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 एयू 9662
7) सीडी डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 28 पी 6846
8) रॉयल इनफील्ड बुलेट क्रमांक सीजी 10 बीजी 8248 कुल
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार आपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अलग अलग थाना क्षेत्रों में मोटरसायकल चोरी की लगातार मिल रही थी। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर मोटर सायकल चोरी को अंजाम देने वालों की पतासाजी शुरू हुई।
पुलिस कप्तान के आदेश पर सिविल लाइन और एसीसीयू संयुक्त टीम का गठन किया गया। साथ ही अलग अलग थानों में दर्ज मामलो की जानकारी ली गयी। आपरेशन प्रहार अभियान चलाकर पतासाजी अभियान तेज किया गया। छानबीन के दौरान मुखबीर से मोटरसायकल चोरी के संदिग्ध आरोपियों की जानकारी मिली।
मुखबीर ने बताया कि उस्लापुर निवासी विवेक शुक्ला नाम का व्यक्ति बाईक चोरी करता है। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने विवेक शुक्ला को पतासाजी कर धर दबोचा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर विवेक शुक्ला ने मोटरसायकल चोरी का जुर्म कबूल किया।इस दौरान आरोपी ने मंगला चौक, डॉक्टर कालोनी, न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, गुलाब सिंह प्लाजा बिल्डिंग पार्किंग स्थल, उस्लापुर रेलवे पार्किग सीविया प्लाजा पार्किंग स्थल से बाइक चोरी करना कबूल किया। आरोपी ने बताया कि मंगला चौक स्थित सीएलसी काम्पलेक्स,के सामने चार बाइक चोरी किया है। आरोपी ने जानकारी दिया कि कुल 8 मोटर सायकल जब्त किया है।
पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर चोरी की मोटर सायकल बरामद करने के साथ ही खरीद फरोख्त के जुर्म में दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपीयों को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे