अनोखी पहल: ‘रक्षा का वादा, सुरक्षा का इरादा’.. पुलिस और जनता का बंधा अटूट रिश्ता”

बिलासपुर…रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बिलासपुर पुलिस ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा निभाया, बल्कि शहरवासियों के साथ एक मार्मिक रिश्ता भी जोड़ा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों और थाना प्रभारियों के साथ देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक, गोलबाजार, बिलासा चौक, पुराना व नया रिवर व्यू समेत शहर के प्रमुख चौराहों व बाजारों का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का बारीकी से निरीक्षण किया। निर्देश दिया गया कि बहनें और उनके परिवारजन बिना किसी डर के सुरक्षित माहौल में रक्षाबंधन मना सकें।
इसी कड़ी में, ‘रक्षा का वादा – सुरक्षा का इरादा, राखी की डोर – कानून की ओर’ थीम पर विशेष चेतना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूली और कॉलेज की छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लिया। बदले में महिला पुलिसकर्मियों ने बच्चियों को रक्षा सूत्र बांधते हुए उनकी रक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में एएसपी अर्चना झा, डीएसपी मंजुलता केरकेट्टा, डीएसपी भारती मरकाम सहित 200 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। ट्रैफिक प्वाइंट, चौक-चौराहों और गश्ती ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को भी राखी बांधी गई, जो लगातार त्योहार के दौरान शहर की सुरक्षा में जुटे रहे।
एसएसपी ने नागरिकों से अपील की किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें । कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें,। पावन पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा सके।