BilaspurChhattisgarh

केन्द्रीय मंत्री का रेल प्रशासन और कलेक्टर को निर्देश..विकास भवन में खोला जाए टिकट आरक्षण केन्द्र..7 दिनों में करें कन्फर्म

विकास भवन में टिकट आरक्षण काउन्टर की मांग

बिलासपुर–केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर रेल मण्डल और कलेक्टर को पत्र लिखा है। तोखन साहू ने नेहरू चौक स्थित तहसील कार्यालय से टिकट आरक्षण काउन्टर बन्द किये जाने को लेकर नाराजगी किया है। पत्र में केन्द्रीय मंत्री ने कहा है कि नेहरू चौक स्थित विकास भवन में पर्याप्त जगह हैं। इसलिए रेल प्रशासन शहर के मध्य स्थित विकास भवन में टिकट आरक्षण काउन्टर खोले। इससे जनता की भी परेशानी खत्म होगी।

          केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने जिला कलेक्टर और बिलासपुर रेल मण्डल को पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि तहसील कार्यालय परिसर में संचालित रेलवे टिकट काउन्टर का संचालन किया जा रहा था। बिना किसी पूर्व सूचना के काउन्टर बन्द कर दिया गया। इसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर का लम्बा चौड़ा विस्तार है। 

अब तक लोग तहसील कार्यालय पहुंचकर टिकट आरक्षण करवाते रहे। यकायक काउन्टर बन्द होने से लोगों को उस्लापुर या बिलासपुर स्टेशन जाना पड़ता है।इस दौरान उन्हें ना केवल आर्थिक बल्कि मौसम जनित परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों में टिकट काउन्टर बन्द होने को लेकर गहरी नाराजगी भी है। लगातार शहर के बीच रेलवे टिकट आरक्षण काउन्टर खोलने की मांग भी कर रहे हैं।

 रेलवे प्रशासन ने टिकट आरक्षण काउन्टर के लिए जगह मांगा है। इसलिए जिला प्रशासन लोगों की परेशानियों को देखते हुए विकास भवन में टिकट आरक्षण काउन्टर शुरू करे। साथ ही सात दिनों के अन्दर अवगत भी कराए कि अब तक क्या कुछ निर्णय लिया गया है।

Back to top button