Sports

Tilak Varma Retired Out – तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट होने के बाद भी नहीं जीत पाई मुंबई, LSG से 12 रनों की हार

Tilak Varma Retired Out -आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को एक और झटका तब लगा जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 204 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई आसानी से मुकाबला जीत सकती है, लेकिन अंतिम ओवरों में रन गति पर ब्रेक लग गया और टीम 20 ओवर में केवल 191 रन ही बना सकी।

Tilak Varma Retired Out -इस मैच की सबसे बड़ी चर्चा तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट होने को लेकर रही। आईपीएल इतिहास में यह चौथा मौका था जब कोई बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हुआ हो। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन, अथर्व तायडे और साई सुदर्शन ऐसा कर चुके हैं। खास बात यह है कि पिछली बार 2023 में साई सुदर्शन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही ऐसा किया था, और इस बार तिलक वर्मा खुद उसी टीम की ओर से रिटायर्ड आउट हुए।

तिलक वर्मा की बल्लेबाज़ी को इस हार की सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है। उन्होंने 23 गेंदों पर सिर्फ 25 रन बनाए और एक भी बड़ा शॉट लगाने में असफल रहे। जब टीम को आखिरी ओवर्स में तूफानी बल्लेबाजी की दरकार थी, तिलक सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करने में लगे रहे।

उनकी धीमी पारी ने मुंबई की रन गति को बुरी तरह प्रभावित किया, जिसके बाद फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें 19वें ओवर में रिटायर्ड आउट कर पवेलियन भेज दिया और उनकी जगह मिचेल सेंटनर को भेजा गया, जो कि खुद भी कुछ खास नहीं कर सके।

मुंबई की पारी की शुरुआत भी निराशाजनक रही। ओपनर्स विल जैक्स और रयान रिकेल्टन जल्दी आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने पारी को संभालने की कोशिश की। सूर्या ने शानदार 67 रन बनाए और नमन ने भी 46 रनों का अहम योगदान दिया, लेकिन दोनों के आउट होते ही टीम का मिडल ऑर्डर लड़खड़ा गया।

लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज़ों ने खास तौर पर डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाज़ी की। दिग्वेश राठी ने चार ओवर्स में मात्र 21 रन देकर एक विकेट चटकाया और उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।

तिलक वर्मा 2022 से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और अब तक 42 मैचों में 1251 रन बना चुके हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन इस मैच में उनकी धीमी बल्लेबाजी और रिटायर्ड आउट की रणनीति भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

Back to top button