ठग का डिजिटल जाल: फर्जी UPI मैसेज दिखाया…मेडिकल दुकान को दिया जोर का झटका..आरोपी गिरफ्तार”

बिलासपुर..मेडिकल दुकानों से ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर फर्जी UPI मैसेज दिखाकर ठगी करने वाले एक युवक को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 1700 रुपए का मेडिकल सामान फर्जी भुगतान दिखाकर लिया था। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान की और मोबाइल समेत उसे गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
राधिका विहार निवासी चन्द्र कांत साहू ने 1 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराया कि एक अज्ञात युवक उसकी मेडिकल दुकान से वेट मशीन और शुगर स्ट्रीप खरीदने आया। युवक ने 1700 रुपए का सामान लेने के बाद मोबाइल पर फर्जी UPI भुगतान मैसेज दिखाया। चेक करने पर खाते में कोई राशि नहीं आई।
सूचना पर थाना सरकंडा पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस व 66(डी) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। विवेचना में लेकर छानबीन अभियान चलाया।
CCTV ने खोला राज, आरोपी गिरफ्तार
CCTV फुटेज की गहराई से जांच करने पर आरोपी की पहचान तन्मय देवांगन , निवासी सूर्या विहार, सरकंडा के रूप में हुई। आरोपी ने पूछताछ मे अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि फर्जी पेमेंट जनरेट करने के लिए मोबाइल में “प्रैंक ऐप्स” डाउनलोड किए थे। नकली मैसेज दिखाकर दुकानदारों को धोखा देता था।
मोबाइल जब्त, आरोपी न्यायालय पेश
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, और मामले में आईटी एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं।