BilaspurChhattisgarh

हर कदम पर होगी मौजूदगी — दीपावली में अलर्ट मोड पर बिलासपु पुलिस — SSP रजनेश सिंह की चेतावनी..पैनी नज़र में रहेंगे असामाजिक तत्व

बिलासपुर…आगामी दीपावली पर्व के मद्देनज़र बिलासपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने के लिए शहर के हर थाना क्षेत्र में “विज़िबल पुलिसिंग” को बढ़ाया गया है। पुलिस की गश्त अब हर गली, चौक और बाज़ार तक पहुंच रही है ताकि नागरिक निश्चिंत होकर त्योहार मना सकें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने कहा —दीपावली खुशियों का त्योहार है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति या समूह सामाजिक शांति भंग करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की मौजूदगी हर जगह महसूस होगी — कोई भी अराजक तत्व यह भ्रम न पालें कि वे कानून से ऊपर हैं।”

एसएसपी के निर्देशन में सभी थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे रात के समय वाहन चेकिंग, पैदल पेट्रोलिंग, बाइक पेट्रोलिंग और फ़िक्स पॉइंट पर बल की तैनाती लगातार जारी रखें।

साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों और भीड़-भाड़ वाले बाज़ारों की निगरानी आईटीएमएस कैमरों से की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों, पुराने अपराधियों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नज़र है।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस बल न केवल सड़कों पर, बल्कि “रीयल-टाइम मॉनिटरिंग” के माध्यम से भी सक्रिय है –हमारी प्राथमिकता यह है कि हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे। दीपावली की रोशनी में कोई भय की छाया न पड़े, यह सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है।”

उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे त्योहार शांति, सौहार्द और अनुशासन के साथ मनाएँ, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाना में दें।

बिलासपुर पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि त्योहार के दौरान हुड़दंग, अवैध पटाखे, या शराब सेवन कर सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों पर विशेष कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
close