india

प्लेन में था सवा लाख लीटर ईधन, किसी को भी बचाने का मौका नहीं मिला: Amit Shah

Amit Shah in Ahemdabad।अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और फिर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य के साथ बैठक की. केंद्रीय गृह मंत्री ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश क बारे में कहा कि पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है.

Amit Shah in Ahemdabad।गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “दोपहर एयर इंडिया की विमान संख्या AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हुई. कई यात्रियों के हताहत होने की संभावनाएं हैं. इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है. पूरा देश परिवारों के साथ खड़ा है. सबसे पहले मैं भारत सरकार, गुजरात सरकार, प्रधानमंत्री की ओर से हताहत हुए लोगों को प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.”

उन्होंने कहा, “10 मिनट में ही भारत सरकार के पास सूचना पहुंच गई. तुरंत ही मैंने सभी से संपर्क किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी फोन आया. भारत सरकार और गुजरात सरकार के सभी विभाग एक साथ होकर राहत और बचाव कार्य में लगे हैं. राहत और बचाव कार्य में भारत सरकार और गुजरात सरकार दोनों लगे हुए हैं.

उन्होंने कहा, “इस घटना से पूरा देश दुखी है. हादसे में बचे यात्री से मैंने मुलाकात की. डीएनए जांच के बाद मृतकों की पहचान होगी. पीड़ित परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है. विमान में सवा लाख लीटर ईंधन था.

आग इतनी तेज भड़की कि बचाने का मौका तक नहीं मिला. गुजरात में करीब 1000 के आसपास डीएनए टेस्ट किए जाएंगे. जांच तेजी से आगे बढ़े इसके लिए भी एविएशन मंत्री ने सूचना दी है. एविएशन विभाग अपनी जांच शुरू कर चुका है.

एयर इंडिया प्लेन क्रैश में 241 लोगों के मारे जाने की खबर हैं. इस भीषण विमान हादसे में एक शख्स जिंदा बचा है. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि प्लेन की 11A सीट पर बैठे शख्स इस हादसे में जिंदा बच गए. हादसे में बचने वाले शख्स का नाम विश्वास कुमार रमेश है. वो ब्रिटेन के नागरिक हैं और भारत में अपने परिवार से मिलने आए थे. उनके साथ प्लेन पर उनके भाई भी सवार थे. हालांकि, अभी तक उनके भाई के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई

Back to top button