ChhattisgarhBilaspur

शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ाया युवक… एयरगन के साथ गिरफ्तार…10000 का जुर्माना

.

बिलासपुर…. पुलिस ने सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर रात्रिकालीन वाहन चेकिंग अभियान के तहत एक नशे में धुत युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी से एक एयर गन पिस्टल भी बरामद हुआ है,। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट और बीएनएसएस की धाराओं के तहत आरोपी पर कार्रवाई करते हुए ₹10,000 का जुर्माना भी वसूल किया है।

घटना 20 जुलाई की रात की है,। पुलिस टीम महाराणा प्रताप चौक के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान रायपुर की ओर से आ रही एक XUV 700 (क्रमांक CG10-BU-2504) को रोका गया। जांच के दौरान चालक को नशे की हालत में वाहन चलाते पाया गया, जिसे तत्काल हिरासत में लिया गया।

कमर में छिपा रखी थी एयरगन

पुलिस ने चालक की तलाशी ली, तो  कमर में एक पिस्टल जैसी वस्तु पाई गई। जाँच में पुष्टि हुई कि एयरगन है,।  चालक ने बिना किसी वैध अनुमति के साथ रखा था। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106 के तहत जप्त किया गया।

आरोपी की पहचान

पकड़े गए युवक की पहचान अर्चित केडिया, पिता स्व. उत्तम केडिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी रामावॉर्ड कॉलोनी, रायपुर रोड, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर के रूप में हुई है।

न्यायालय ने लगाया 10,000 का जुर्माना

मामले को म न्यायालय में प्रस्तुत किया गया,।  आरोपी पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 (शराब पीकर वाहन चलाना) के तहत 10,000 का जुर्माना लगाया गया। साथ ही पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का दिशा-निर्देश

जानकारी देते चले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में रात्रिकालीन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।, सभी चौक-चौराहों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए जा रहे हैं। यह अभियान बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और शहरी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए संचालित किया जा रहा है।

Back to top button