BilaspurChhattisgarh

पुलिस की बड़ी कार्रवाई..हाथ आया छोटा क्राईम..एक साथ 15 से अधिक गुंडा बदमाशों को भेजा…यहां से शराब किया बरामद

पुलिस की एक साथ कार्रवाई...डेढ़ दर्जन से अधिक गुंडा बदमाश,चाकूबाज,कोचिया गिरफ्तार

बिलासपुर–रंगो का पर्व होली को लोग शांतिपूर्ण वातावरण मनाए..इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान रजनेश सिंह की टीम ने मंगलवार को गुंडा बदमाशों और चाकूबाजों समेत कोचियों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाया है। सरकन्डा पुलिस ने एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। कुछ का न्यायालय से जमानत भी मंजूर हुआ है। इसी तरह चकरभाठा पुलिस ने एक कोचिया को शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी को जेल के हवाले भी कर दिया है। 
होली त्यौहार के मद्देजनर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने की पुलिस कवायद शुरू हो गयी है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों का धरपकड़ अभियान भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में सरकन्डा पुलिस ने अलग अलग टीम के साथ भ्रमण अभियान चलाया। महामाया आईटीआई ,बगदई मंदिर,सुभाष चौक चिंगराजपारा,पठान मोहल्ला चांटीडीह,अटल आवास क्षेत्र में दबिश देकर चाकूबाजों को गिरफ्तार किया है।सभी को आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।
  इसके अलावा सरकन्डा पुलिस टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में हुड्दंग करने वाले 07 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया है।
जेल भेजे गए गुंडा बदमाशों का नाम
1). गेविंद दास पिता गोकुल दास निवासी महामाया आई.टी.आई. के पीछे अषोक नगर।
2).विजयदास मानिकपुरी पिता होरीदास निवासी महामाया आई.टी.आई के पास अशोक नगर
3). भौमिक कौशल पिता अषोक कौशल निवासी सुभाष चौक चिंगराजपारा, सरकण्डा.
4). मोहम्मद शादाब कुरैशीउर्फ लाला पिता फरीद अहमद कुरैषी निवासी पठानपारा चांटीडीह
5). राजा उर्फ राज ठाकुर पिता गोविंद सिंह ठाकुर निवासी भूकंप अटल आवास बहतराई
6) अभिषेक सूर्यवंषी पिता विजय कुमार सूर्यवंषी निवासी पुराना सरकण्डा, थाना सरकण्डा
7) संदीप सूर्यवंषी पिता विदेषी सूर्यवंषी निवासी लोधीपारा षिवघाट सरकण्डा, थाना सरकण्डा
8). सन्नी लास्कर पिता विदेषी लास्कर उम्र 20 वर्ष निवासी लोधीपारा षिवघाट सरकण्डा,बिलासपुर
09. अभिषेक लास्कर पिता अशोक लास्कर निवासी लोधीपारा षिवघाट सरकण्डा, थाना सरकण्डा,
10) रितेश उर्फ लूटू पाण्डेय निवासी गणेष चौक चिंगराजपारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा, बिलासपुर
11) सतीष सिंह ठाकुर पिता राम निहोर सिंह निवासी सूर्या चौक चिंगराजपारा थाना सरकण्डा, बिलासपुर
12) मोहम्मद  दिषान उर्फ शेख पिता मोह. शमषाद निवासी अषोक नगर, थाना सरकण्डा, बिलासपुर
13) ईष्वर गोड़ उर्फ छोटा क्राईम पिता नंदू गोड़ निवासी गायत्री मंदिर के पास सरकण्डा, थाना सरकण्डा
14).  शिब्बू साहू पिता राज कुमार साहू निवासी पाठक बगीचा जबड़ापारा, थाना सरकण्डा, बिलासपुर
35 पाव शराब समेत आरोपी गिरफ्तार
चकरभाठा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम छतौना में आरोपी लक्ष्मी प्रसाद धुरी के ठिकाने पर धावा बोला। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान *35 पाव देशी शराब परिवहन करते आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी की मोटर साइकिल CG 10BX5067 भी बरामद किाय है। बरामद बाइक की कीमत करीब 10 हजार से अधिक है। आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
Back to top button
close