Chhattisgarh

Teacher suspend: स्कूल से गायब सहायक शिक्षक निलंबित, मिड-डे मील प्रभारी चला रहा था स्कूल

Teacher suspend।रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड में एक सरकारी शिक्षक की लापरवाही भारी पड़ गई है।

शासकीय प्राथमिक शाला नेवार में पदस्थ सहायक शिक्षक रामलाल पटेल को बिना पूर्व सूचना के स्कूल से अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया गया है।

यह कार्रवाई 18 जून को संकुल प्राचार्य द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण के बाद की गई, जब शिक्षक की गैरमौजूदगी सामने आई।

निरीक्षण के दौरान यह चौंकाने वाली स्थिति देखने को मिली कि विद्यालय में शिक्षक नदारद थे और स्कूल का संचालन मिड-डे मील प्रभारी द्वारा किया जा रहा था।

इस दौरान पढ़ाई के साथ-साथ मध्याह्न भोजन व्यवस्था भी प्रभावित हुई। जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि शिक्षक रामलाल पटेल स्कूल टाइम में धरमजयगढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मौजूद थे, जहां वे कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बातचीत में व्यस्त थे।

शिक्षक की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संकुल प्राचार्य ने मामले की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी।

जांच पूरी होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी केवी राव ने सहायक शिक्षक रामलाल पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबन अवधि में उन्हें विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ के अधीन कार्य करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Back to top button