आपणों राजस्थान

सुहागरात पर राज खुला! दूल्हे ने लुटेरी दुल्हन की चालाकी पर फेरा पानी, साथियों को पेड़ से बांधकर पीटा

जयपुर। किशनगढ़ रेनवाल थाना क्षेत्र के भादवा गांव में लुटेरी दुल्हन की एक ऐसी सनसनीखेज कहानी सामने आई है, जो किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती।

दूल्हे ने अपनी ही दुल्हन की साजिश का पर्दाफाश उस वक्त कर दिया, जब सुहागरात पर वह अपने गैंग के साथ मिलकर दूल्हे को चूना लगाने की तैयारी में थी।

मगर दूल्हा भी कम होशियार नहीं निकला। उसे पहले ही शक हो गया था, इसलिए उसने अपने दोस्तों को पहले से बुला लिया था।

बताया जा रहा है कि सुहागरात की रात अचानक कुछ लोग गाड़ी में सवार होकर दुल्हन को लेने पहुंचे। दूल्हे ने तत्काल दोस्तों और गांववालों के साथ मिलकर चारों लोगों को पकड़ लिया और उन्हें पेड़ से बांधकर जमकर पीटा।

शोर-शराबा इतना ज्यादा हुआ कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस तक पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दूल्हे ने बताया कि ये लोग उसकी दुल्हन को भागाने आए थे और दुल्हन पहले से इनके साथ मिली हुई थी।

वहीं, दुल्हन ने उल्टा बयान देकर कहा कि वह इन लोगों को जानती तक नहीं है और उसका इनसे कोई रिश्ता नहीं है।

इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह रही कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी कोई लिखित शिकायत नहीं दी।

हालांकि पुलिस ने बंधक बनाए गए चारों लोगों का मेडिकल करवाया है और जांच जारी है। प्राथमिक जांच में ये स्पष्ट हुआ है कि पकड़े गए लोग गांव के निवासी नहीं हैं, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध हो गया है।

Back to top button