अंधविश्वास का खौफनाक खेल: बेटे ने टंगिये से माँ को मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार

चकरभाठा…. थाना चकरभाठा के एक चौंका देने वाले और डरावने प्रकरण में स्थानीय निवासी विष्णु कैवर्त्य ने अपने ही घर की बुज़ुर्ग मां की जान ले ली। घटना का खुलासा स्वयं आरोपी ने किया—वह थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर धड़कदार स्वीकारोक्तिपूर्ण बयान दिया कि उसने अपने बच्चों की तबीयत खराब होने का दोष अपनी मां पर ठहराया और अंधविश्वास के चलते गुस्से में आकर एक धारदार टंगिया से मां के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
प्रकरण की संजीदगी को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को तुरंत विधिवत गिरफ्तार कर लिया है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। थाना सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जाँच में आरोपित ने ही हत्या की बात स्वीकार की है और पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है तथा आगे की कानूनी कार्यवाही को सुनिश्चित किया जा रहा है।
यह मामला अंधविश्वास की उस ज़हरीली परंपरा का ताज़ा और भयानक उदाहरण है, जो परिवारों को तो विभाजित करती ही है, साथ ही कमजोर व बुज़ुर्ग सदस्यों की जान भी ले लेती है। स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने सभी से आग्रह किया है कि ऐसी किसी भी कट्टर मान्यता या अनौपचारिक “इलाज” के नाम पर हिंसा को सामान्य न समझा जाए और किसी भी तरह की शंका अथवा पारिवारिक कलह की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस अथवा सामाजिक संगठनों को दी जाए।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी के विरुद्ध हत्या की धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है। जांच के दौरान मृतक की पहचान और घटना के ठोस कारणों की पड़ताल की जा रही है।