Chhattisgarh

Teacher Recruitment – स्वामी आत्मानंद स्कूलों में भी होगी शिक्षकों की भर्ती

Teacher Recruitment – दुर्ग। जिले के 10 नए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। इस बीच जिले के अन्य सभी स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए रिक्त पदों की जानकारी मंगाई गई है।

रिक्त पदों के विरुद्ध शिक्षकों की भर्ती या तो प्रतिनियुक्ति से की जाएगी या फिर संविदा भर्ती होगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने रिक्त पदों की जानकारी विषय तथा स्कूलवार मंगाई है।

यह सही है कि पूर्व से संचालित बहुत से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है।

इस कमी को दूर करने के लिए ही जिला शिक्षा विभाग द्वारा प्रक्रिया शुरू की गई है। वर्तमान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संख्या 28 है। वहीं स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूलों की संख्या 14 पहुंच गई है। अब 10 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से कुल संख्या 52 पहुंच गई है।

Teacher Recruitment –वर्तमान शैक्षणिक सत्र में लंबी जद्दोजहत के बाद जिले में 10 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं। इन्हीं स्वामी आत्मानंद स्कूल  अंडा, जेपी नगर, बोरसी, कातरो, पाउवारा, कुगदा, तिरगा, अंजोरा (ख), पुरैना तथा सेक्टर 9 भिलाई सहित कुल 10 स्कूलों में शिक्षकों की कमी की पूर्ति करने प्रतिनियुक्ति से पद भरे जाने की कार्रवाई की गई है।

4 तथा 6 अगस्त को हुई साक्षात्कार के बाद शिक्षकों के चयन के लिए मेरिट सूची तैयार की जाएगी। जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन पश्चात लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद आदेश जारी किए जाएंगे। इसके पहले भी प्रतिनियुक्ति संबंधी प्रस्ताव लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को प्रस्ताव भेजा गया है। मगर वहां से हरी झंडी अभी तक नहीं मिल पाई है।

स्वामी आत्मानंद के जिन स्कूलों में हिंदी माध्यम से पढ़ाई हो रही है, उनमें जेआरडी, खुर्सीपार, हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 7 भिलाई, चंदखुरी, जेवरा सिरसा, कन्या धमधा, नंदनी खुदनी, पेंड्रावन, हिरी , पतोरा, कन्या पाटन, पांहदा तथा देवादा शामिल है। बाकी विद्यालयों में हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यमों की कक्षाएं संचालित हो रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि जिले में पहले से ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कई विषयों के पद रिक्त हैं। रिक्त पदों की जानकारी मंगाई गई है।

उसके पश्चात समिति के निर्देश के तहत प्रतिनियुक्ति या संविदा भर्ती से रिक्त पद भरे जाएंगे। रिक्त पद भरे जाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

Back to top button