teacher news- शराब के नशे में स्कूल पहुंचे हेड मास्टर, कैमरे पर कबूली ‘एक पाव पी है’.. शर्मनाक वीडियो वायरल

teacher news/छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। वाड्रफनगर विकासखंड स्थित प्राथमिक शाला कमलपुर के प्रधान पाठक हिरा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जिसमें वे खुद कबूल करते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने “एक पाव” शराब पी है और उसी हालत में स्कूल पढ़ाने पहुंच गए। यह वीडियो अब पूरे प्रदेश में बहस का मुद्दा बना हुआ है और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि हिरा सिंह पहले भी कई बार शराब के नशे में स्कूल आते रहे हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है और स्कूल का शैक्षणिक वातावरण पूरी तरह बिगड़ चुका है।
teacher news/वायरल वीडियो में नशे में धुत हेड मास्टर की स्थिति साफ दिखाई दे रही है, जबकि वे ग्रामीणों की मौजूदगी में नशा करने की बात स्वीकार करते नजर आते हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। स्कूल परिसर में हंगामे की स्थिति बन गई और स्थानीय लोगों ने शिक्षा विभाग से प्रधानपाठक को तुरंत निलंबित करने की मांग की। उनका कहना है कि जब तक ऐसे शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक स्कूलों में अनुशासन और गुणवत्ता की उम्मीद करना बेकार है।
शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू करने की बात तो कही है, लेकिन ग्रामीणों को विभागीय कार्रवाई पर ज्यादा भरोसा नहीं है। उन्होंने पूर्व के ऐसे कई मामलों का हवाला देते हुए कहा कि जब तक कार्रवाई केवल कागजों में सीमित रहेगी, तब तक इस तरह के मामलों में कमी आना मुश्किल है।