Tata Motors price cut-टाटा मोटर्स ने घटाई कारों की कीमतें, ग्राहकों को मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Tata Motors price cut-फेस्टिव सीजन शुरू होने से ठीक पहले टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। जीएसटी काउंसिल द्वारा नए टैक्स रेट्स लागू करने के बाद कंपनी ने अपनी पॉपुलर कारों की कीमतों में ₹75,000 से लेकर ₹1.55 लाख तक की कटौती की है।
Tata Motors price cut/इसका सीधा फायदा अब ग्राहकों को मिलेगा और ऑटोमोबाइल मार्केट में बिक्री को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
किन टाटा कारों की कीमतें घटीं?Tata Motors price cut
कंपनी की नई प्राइस लिस्ट के अनुसार अब Tata Tiago ₹75,000 तक सस्ती हो गई है, वहीं Tata Tigor पर ₹85,000 की कटौती हुई है। प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz की कीमतों में ₹1.10 लाख तक की कमी आई है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में पॉपुलर Tata Punch ₹85,000 सस्ती हो गई है।
SUV सेगमेंट में सबसे बड़ा फायदा Nexon खरीदारों को मिलेगा क्योंकि इसकी कीमतों में ₹1.55 लाख तक की भारी कटौती की गई है। वहीं Tata Harrier ₹1.40 लाख और Tata Safari ₹1.45 लाख तक सस्ती हो गई है।
इतना ही नहीं, कंपनी के अपकमिंग मॉडल Tata Curvv पर भी ₹65,000 तक की कमी का ऐलान किया गया है।
जीएसटी बदलाव से कैसे बदली तस्वीर?Tata Motors price cut
22 सितंबर 2025 से लागू हुए नए टैक्स नियमों के तहत छोटे वाहनों पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इसमें 1,200cc तक के इंजन वाली पेट्रोल, CNG और LPG कारें और 1,500cc तक की डीज़ल कारें शामिल हैं। दूसरी ओर, बड़े और प्रीमियम वाहनों पर अब फ्लैट 40% जीएसटी लगेगा।
पहले इन पर टैक्स और सेस मिलाकर कुल बोझ लगभग 50% तक पहुंचता था। इस बदलाव से टैक्स स्ट्रक्चर सरल और ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो गया है।
इलेक्ट्रिक और कमर्शियल व्हीकल्स को भी फायदाTata Motors price cut
नई दरों के मुताबिक बसें, ट्रक, एम्बुलेंस और तीन-पहिया वाहनों पर भी जीएसटी घटाकर 18% कर दिया गया है। छोटे हाइब्रिड वाहनों को टैक्स कटौती का फायदा मिलेगा, जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों पर पहले की तरह सिर्फ 5% जीएसटी ही लागू रहेगा।