LIVE UPDATE
Sports

t20 world cup-शुभमन गिल के बाहर होने पर बड़ा खुलासा: 48 घंटे पहले ही तय हो गया था ‘पत्ता साफ’ होना, आखिर गंभीर और सूर्या ने क्यों रखा अंधेरे में?

शुभमन गिल को लखनऊ में चौथे टी20 मैच से पहले चोट लग गई थी, जिसके चलते वो पांचवें टी20 मैच में भी नहीं खेल पाए थे. हालांकि उस वक्त तक भी वो टीम के उप-कप्तान ही थे लेकिन 24 घंटे से भी कम समय के अंदर उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया.

t20 world cup-भारतीय क्रिकेट में इस समय शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वॉड से बाहर किए जाने का मामला चर्चा का केंद्र बना हुआ है। महज कुछ घंटे पहले तक जो खिलाड़ी भारतीय टी20 टीम का उप-कप्तान था और लगातार तीन सीरीज से टीम का अभिन्न हिस्सा बना हुआ था, उसे अचानक विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया।

t20 world cup/ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के खत्म होने के अगले ही दिन जब बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, तो उसमें गिल का नाम न होना हर किसी के लिए चौंकाने वाला था। हालांकि, अब इस मामले में एक ऐसा सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिसने टीम मैनेजमेंट की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा रिपोर्टों के अनुसार, गिल को टीम से बाहर करने का फैसला 48 घंटे पहले ही ले लिया गया था, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने इस सच को खिलाड़ी से छुपाए रखा।

t20 world cup/शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद में जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला जा रहा था, तब शुभमन गिल को ‘पैर की चोट’ का हवाला देकर प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिला, जिन्होंने 22 गेंदों में 37 रनों की आक्रामक पारी खेली, जो गिल के पूरे सीरीज के स्कोर (32 रन) से भी अधिक थी।

इसी प्रदर्शन ने गिल के बाहर होने के फैसले पर मुहर लगा दी। लेकिन सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि गिल को लखनऊ में चौथे टी20 मैच से पहले लगी चोट के वक्त ही चयन समिति और मैनेजमेंट ने मन बना लिया था कि वे वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे। इसके बावजूद, गिल आखिरी मैच तक टीम के साथ रहे और उन्हें इस कड़वे सच की भनक तक नहीं लगने दी गई।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुभमन गिल अपनी चोट के बावजूद आखिरी मैच खेलने के लिए बेताब थे और उन्होंने पेनकिलर इंजेक्शन लेकर मैदान पर उतरने की इच्छा भी जताई थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम करने की सलाह दी।

t20 world cup/विडंबना देखिए कि जिस खिलाड़ी का पत्ता काटा जा चुका था, वह खिलाड़ी शुक्रवार को मैच के दौरान अपने साथियों के लिए मैदान पर पानी ढोता नजर आया। खुद को उप-कप्तान समझने वाले गिल को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि पर्दे के पीछे उनकी विदाई की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। इस फैसले की जानकारी उन्हें सार्वजनिक घोषणा से महज कुछ मिनट पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के एक फोन कॉल के जरिए मिली।

इस पूरे घटनाक्रम ने भारतीय ड्रेसिंग रूम के माहौल और कोच गौतम गंभीर के साथ शुभमन गिल के रिश्तों को लेकर कई कयासों को जन्म दे दिया है।

t20 world cup/सवाल यह उठ रहा है कि अगर फैसला पहले ही हो चुका था, तो कप्तान और कोच ने गिल जैसे सीनियर खिलाड़ी और भविष्य के कप्तान को अंधेरे में क्यों रखा? क्या इस पारदर्शिता की कमी का असर टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर नहीं पड़ेगा, जहां गिल वर्तमान में भारतीय टीम की कप्तानी की बागडोर संभाल रहे हैं? अभी तक माना जा रहा था कि नए कोच के आने से टीम में स्पष्टता आई है, लेकिन इस तरह से अचानक एक उप-कप्तान को ‘होल्ड’ पर रखकर बाहर करना टीम के आंतरिक संतुलन को बिगाड़ सकता है।

Back to top button
close