T20 World Cup 2026: लिटन दास संभालेंगे बांग्लादेश की कमान, mustafizur rahman पर विवाद के बीच टीम का ऐलान
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश की टीम के कप्तान लिटन दास होंगे। मोहम्मद सैफ हसन को उप-कप्तान बनाया गया है। तस्कीन अहमद,मोहम्मद शैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम भी टीम में हैं।

T20 World Cup 2026,mustafizur rahman/ढाका। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने रविवार, 4 जनवरी को अपनी 15 सदस्यीय टीम की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास को इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि, टीम के चयन से ज्यादा चर्चा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (mustafizur rahman) को लेकर हो रही है, जिनके नाम ने भारत और बांग्लादेश के बीच एक नए क्रिकेट विवाद को जन्म दे दिया है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से बाहर होने और भारत में उनके विरोध ने मामले को काफी पेचीदा बना दिया है।
गौरतलब है कि आईपीएल 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.8 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में खरीदा था। लेकिन भारत में उनके चयन को लेकर हुए कड़े विरोध के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर केकेआर ने शनिवार, 3 जनवरी को उन्हें टीम से रिलीज कर दिया।

mustafizur rahman/ इस घटनाक्रम पर बांग्लादेश सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सरकार ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को इस मामले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सामने उठाने का निर्देश दिया है। साथ ही, बांग्लादेश ने मांग की है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उनके मैचों को भारत से हटाकर श्रीलंका में स्थानांतरित किया जाए। वर्ल्ड कप शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश को अपने तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलना है, लेकिन मौजूदा तनाव को देखते हुए इन वेन्यूज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो बांग्लादेश की टीम 2007 से लेकर 2024 तक हर संस्करण का हिस्सा रही है। हालांकि, इतने लंबे सफर के बावजूद टीम अब तक एक बार भी सेमीफाइनल की दहलीज तक नहीं पहुंच पाई है।
साल 2026 के इस मेगा इवेंट में बांग्लादेश ग्रुप-सी में शामिल है, जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीमों के साथ-साथ नेपाल और इटली से होगा। टीम की कमान लिटन दास के हाथों में है, जबकि मोहम्मद सैफ हसन को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और शोरफुल इस्लाम के रूप में एक मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण मौजूद है। वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रिशद हुसैन और नसुम अहमद के कंधों पर होगी।
बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम इस प्रकार है: लिटन दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उप-कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम।



