Bilaspur

सूरज अब घर पर…जनप्रतिनिधियों ने बताया विधान..लोगों ने दिखाया उत्साह..जताया भरोसा

बिलासपुर…“सूरज अब घर चलाएगा” सोच को साकार करने बिलासपुर में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों से लेकर जागरूक नागरिकों ने शिरकत किया। सौर ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डाला गया । योजना के तहत ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन को प्रोत्साहित किया गया।

कार्यशाला में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापना के लिए दी जा रही सरकारी सब्सिडी की विस्तृत जानकारी दी गई। बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक  ए.के. अम्बष्ट ने कहा, “अब उपभोक्ता केवल बिजली उपभोक्ता नहीं बल्कि उत्पादक भी बन सकते हैं। घर की छतें बिजली उत्पादन का माध्यम बनेंगी।”

उपभोक्ता से उत्पादक बनने की पहल

नगर निगम के पार्षद विजय ताम्रकार ने कहा, “मैं खुद इस योजना के तहत अपने घर में सोलर प्लांट लगाऊंगा । दूसरों को भी प्रेरित करूंगा।” पार्षद महेश चंद्रिकापुरे ने भी इसे ऊर्जा स्वराज की दिशा में अहम कदम बताया।

सरकारी सब्सिडी से मिलेगा राहत

कार्यशाला में बताया गया कि सरकार की तरफ से उपभोक्ताओं को विशेष रूप से सब्सिडी दी जा रही है। एक किलो वाट प्लांट पर 45000 रुपए जबकि 2 किलोवाट पर 90 हजार रुपए की छूट है। यदि उपभोक्ता 3 किलोवाट का सामान रजिस्ट्रेशन करवाता है तो 108000 की सब्सिडी मिलेगी।

रजिस्ट्रेशन के बाद  तकनीकी अधिकारी उपभोक्ता के घर पहुंचकर ड्रॉइंग, डिजाइन और अनुमान तैयार करेंगे।

कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति

पार्षद बंधु मौर्य, तिहारी जायसवाल, श्रीनिवास राव, दिनेश देवांगन, अंचल दुबे के साथ-साथ पॉवर कंपनी के अधिकारीगण पी.आर. साहू, सुरेश जांगड़े, बी.बी. नेताम, एच.के. चंद्रा सहित बड़ी संख्या में नागरिक भी उपस्थित रहे।

Back to top button