Chhattisgarh

Cg news: स्कूल में फटकार और टीसी मिलने से आहत छात्रा ने की आत्महत्या

CG News।रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग छात्रा ने स्कूल से लौटने के बाद अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृत छात्रा की पहचान यामिनी ध्रुव के रूप में हुई है, जो रायपुरा स्थित आरडीए कॉलोनी में अपने परिजनों के साथ रहती थी। वह पंडित गिरजाशंकर मिश्रा स्कूल की छात्रा थी।

बताया जा रहा है कि स्कूल में किसी बात को लेकर प्रिंसिपल ने उसे कड़ी फटकार लगाई थी और साथ ही उसे ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) भी थमा दिया गया था।

इस अपमानजनक व्यवहार से मानसिक रूप से आहत यामिनी घर लौटी और अपने कमरे में जाकर खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया।

परिवार वालों को जब देर तक यामिनी के कमरे से कोई हलचल नहीं सुनाई दी, तो दरवाजा खटखटाया गया। कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, तब तक यामिनी दम तोड़ चुकी थी।

इस दुखद दृश्य को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में छात्रा के आत्महत्या के पीछे स्कूल प्रशासन का व्यवहार सामने आ रहा है, जिसे गंभीरता से लिया जा रहा है।

फिलहाल इस घटना ने ना सिर्फ यामिनी के परिवार बल्कि पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

वहीं स्कूल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और आत्महत्या के लिए उकसाने के कोण पर भी विचार किया जा रहा है।

Back to top button