रतनपुर, हिर्री और साइबर थाना में बड़ा बदलाव.. वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने जारी किया आदेश…निरीक्षक संजय, रविशंकर और रजनीश सिंह नई जिम्मेदारी.

बिलासपुर.वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने थाना स्तर पर महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए तीन निरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, यह बदलाव क्षेत्रीय सुरक्षा और पुलिस संचालन की दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि निरीक्षक संजय सिंह राजपूत को रक्षित केंद्र से हटाकर रतनपुर थाना का प्रभारी बनाया गया है। इस तैनाती के साथ उनका ध्यान अब रतनपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण पर रहेगा।
इसी तरह, निरीक्षक रविशंकर तिवारी को रेंज साइबर थाना बिलासपुर से स्थानांतरित कर हिर्री थाना की जिम्मेदारी दी गई है। इससे हिर्री थाना क्षेत्र में सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।
निरीक्षक रजनीश सिंह को रक्षित केंद्र से रेंज साइबर थाना बिलासपुर भेजा गया है। उनके कार्यभार में साइबर अपराध से संबंधित मामलों की निगरानी और समाधान शामिल होगा, ताकि डिजिटल माध्यमों से होने वाले अपराधों पर तेजी से कार्रवाई की जा सके।
पुलिस कप्तान ने आदेश में स्पष्ट किया है कि स्थानांतरित निरीक्षक तुरंत अपनी नई जिम्मेदारी संभालें और नियमित रिपोर्ट पेश करें, ताकि क्षेत्रीय गतिविधियों का समुचित और प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि यह फेरबदल जनता की सुरक्षा और थानों के बेहतर प्रबंधन के लिए जरूरी था।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के बदलाव न केवल पुलिसिंग में ताजगी लाते हैं, बल्कि जनता और प्रशासन के बीच विश्वास बढ़ाने में भी मदद करते हैं। थाना स्तर पर जिम्मेदारियों का स्पष्ट बंटवारा अपराध नियंत्रण में सुधार और क्षेत्रीय सुरक्षा में मजबूती लाने में सहायक साबित होगा।