BilaspurChhattisgarh

देखें…गोंडपारा बिलासपुर की धमाल मचाने वाली होली..हजारों हजार ने किया कपड़ा फाड़ रेन डांस..जमकर उडा गुलाल

गोंडपारा की धमाल मचाने वाली होली में उमड़ा बिलासपुर

बिलासपुर—बात बार में लोग कहते हैं कि जिसने लाहौर नहीं देखा…कुछ नहीं देखा..इस जुमले पर   तो फिल्म भी बन चुकी है। महान नाटककार हबीब तनवीर और उनकी टीम ने तो इस पर सैकड़ों बार मंचन किया है। पाठको को बताना जरूरी है कि यहां हम लाहौर के बहाने कुछ और कहना चाहते हैं…।

और वह बात है .यह है कि होली में जिसने गोंडपारा की धमाल होली नहीं देखा..तो उसने कुछ नहीं देखा।  ऐसी होली जिसमें पौराणिक होली के साथ ही बदलाव का विशेष ध्यान रखा गया। पिछले कई सालों से गोंडपारा की होली खेलने जिले ही नहीं बल्कि बाहर से लोग आकर आधुनिक के साथ पुरानी होली के रंग में रंगने का मोह छोड़ नहीं पाते हैं। मजाल है कि हजारों हजार लोग होली खेलने आए…और पूर्व मेयर राजेश पाण्डेय की व्यवस्था को कोई चुनौती दे सके…।

 गोंडपारा होली की सबसे बड़ी खूबी…किताबों में उल्लेख पुरानी होली की तरह गुलाल की बरसात धमती नहीं है। साथ ही आधुनिक व्यवस्था के तहत होलियारे रेन डांस का भी मचा लेते हैं। सभी लोग लाउडस्पीकर की होली गीत पर झूमने को मजबूर होते है। मजेदार बात है कि एक साथ सैकड़ों लोग ना केवल डांस करते हैं..बल्कि राजेश पाण्डेय की खाना की व्यवस्था का आनन्द लेकर आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन ना तो गुलाल बारिश का क्रम टूटता है..और ना ही रेन डांस का…और खाने पीने का भी क्रम नहीं टूटता…आईए देखते हैं छत्तीसगढ में तेजी लोकप्रिय हुए गोंडवारा की धमला मचा देने वाली रेन डांस होली का नजारा…यदि आप इस वीडियो में दिख जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी…क्योंकि डांस करने वालों में आम और खास दोनों शामिल हैं….

Back to top button
close