अपोलो और फर्जी डॉक्टर के खिलाफ दूसरी शिकायत…टूटेजा ने पुलिस को बताया .2006 में पिता की मौत में डॉ. नरेन्द्र दोषी
फर्जी डॉक्टर नरेन्द्र और अपोलों के खिलाफ दूसरी रिपोर्ट

बिलासपुर— अपोलो और विवादास्पद फर्जी डॉक्टर के खिलाफ सरकन्डा थाना में नयी शिकायत हुई है। तोरवा क्षेत्र निवासी ने थाना में लिखित शिकायत कर बताया है कि अपोलो में पदस्थ फर्जी डाक्टर नरेन्द्र जान कैम ने भी उसके पिता का इलाज किया था। इस दौरान उनकी मौत हो गयी। तात्कलीन समय बताया कि तबीयत खराब होने के कारण ईलाज के बाद भी पिता को नहीं बचाया जा सका था। बहरहाल शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सरकन्डा पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दिया है।
अभी अपोलो और फर्जी डाक्टर डॉ.नरेन्द्र विक्रमादित्य का पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का मामला शांत नहीं हुआ है। इसी बीच अपोलो और डॉ.नरेन्द्र विक्रमादित्य से जुड़ा नया विवाद सामने आ गया है। तोरवा क्षेत्र निवासी सुरेश टूटेजा ने सरकन्डा थाना पहुंचकर अपोलो और फर्जी डाक्टर की लिखित शिकायत दर्ज कराया है।
सुरेश टूटेजा ने बताया कि साल 2006 में उनके पिता भगतराम टूटेजा की हृदयघात की शिकायत के बाद अपोलो में भर्ती कराया गया। पिता का ईलाज अपोलो में तत्कालीन समय पदस्थ कार्डियोलाजिस्ट डॉ. नरेन्द्र विक्रमादित्य ने ही किया। ईलाज के दौरान एक दिन जानकारी मिली कि पिता की अचानक मौत हो गयी है। अपनी शिकायत मे सुरेश टुटेजा ने जानकारी दिया कि पिता के इलाज में अपोलो और फर्जी डाक्टर ने लापरवाही को अंजाम दिया है। मौत के कारण भी नहीं बताया गया।
सुरेश टूटेजा ने पुलिस को बताया है कि करीब 19 साल पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र शु्क्ला का ईलाज डॉ.नरेन्द्र ने ही किया था। हाल फिलहाल खबर मिली कि देवास में डॉ. नरेन्द्र ने सात लोगों का हार्ट आपरेशन किया। इस दौरान सभी लोगों की मौत हो गयी। मध्यप्रदेश पुलिस ने आरोपी फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पढ़ाई लिखाई और डिग्री का फर्जीवाड़ा सामने आया। जानकारी के बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के परिजनों ने दस्तावेज के साथ शिकायत दर्ज कराया है। डॉ.राजेन्द्र शुक्ला की ही तरह उसके पिता का भी इलाज में डॉ. नरेन्द्र ने किया है। ईलाज के दौरान उन्होने लापरवाही की है। मामले में अपराध दर्ज किया जाए।
बताते चलें कि देवास घटना और डाक्टर की गिरफ्तारी के बाद दस्तावेज के साथ राजेन्द्र शुक्ला के पुत्र प्रदीप शुक्ला ने सरकन्डा थाना मे शिकायत दर्ज कराया।. जांच पड़ताल के बाद आरोपी डॉक्टर और अपोलो के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। अब दूसरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है।
मामले में सरकन्डा थानेदार ने बताया कि सुरेश टूटेजा की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस कप्तान के आदेश पर शिकायत पर जांच पड़ताल की कार्रवाई हो रही है। जांच पड़ताल के बाद पुख्ता प्रमाण होने पर अपोलो और डॉ. नरेन्द्र खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।