Chhattisgarh

School news: कक्षा 6वीं के नवीन पाठ्य पुस्तकों के अनुकुलन हेतु शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

School news।अम्बिकापुर।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अंबिकापुर में 21 जुलाई से 25 जुलाई तक कक्षा 6वीं के नवीन पाठ्य पुस्तकों के अनुकुलन हेतु विकासखंड स्त्रोत व्यक्तियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

जिसमें जिला सरगुजा, जिला सूरजपुर, जिला बलरामपुर से हिंदी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान विषयों के प्रति विकासखण्ड से तीन-तीन शिक्षकों का बी.आर.जी. के रूप में प्रशिक्षित किया गया।

इससे पूर्व प्रथम चरण में 14 जुलाई से 18 जुलाई तक अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान विषय के बी.आर.जी का प्रशिक्षण पूर्ण हुआ है।

प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित होकर शिक्षक अपने- अपने विकासखण्डों में कक्षा 6वीं के समस्त विषयों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगें।

नवीन पाठ्यपुस्तकों में नवीन बातों, विचारों, विषयवस्तु को आसानी से समझ कर छात्रों को बताएंगे। विषय आधारित प्रशिक्षण के साथ ही इस दौरान बच्चों के लिए अन्य विषयों के सम्बन्ध में भी शिक्षकों को जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन शुक्रवार को संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संजय कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षकों को छात्र हित में अपने कर्तव्यों का पालन करने कहा। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री के सी गुप्ता एवं समस्त अकादमिक सदस्य भी उपस्थित थे।

Back to top button