Big news

School News: युक्तियुक्तकरण से नाराज़ शिक्षकों को झटका,वेतन रोकने और कार्रवाई के आदेश!

School news।छत्तीसगढ़ में स्कूलों के युक्तियुक्तकरण (rationalization) से प्रभावित शिक्षकों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

राज्य सरकार द्वारा राहत देने से इनकार के बीच, शिक्षा विभाग (DPI) लगातार जिलों से रिपोर्ट मांग रहा है। इसी कड़ी में रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने सख्त कदम उठाते हुए स्कूल ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने और उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।

सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को 22 जुलाई तक इस संबंध में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

धरसींवा, अभनपुर, आरंग और तिल्दा विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में डीईओ ने स्पष्ट किया है कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के 2 अगस्त 2024 और 28 अप्रैल 2025 के आदेशों के अनुपालन में युक्तियुक्तकरण के तहत शिक्षकों को विभिन्न शालाओं में स्थानांतरित किया गया है।

आदेश में कहा गया है, “उपरोक्त युक्तियुक्तकरण के तहत जिन शिक्षकों के द्वारा नवीन पदांकित संस्था में कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है।

उनका वेतन आहरण आगामी आदेश पर्यन्त रोकते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावे।” हालांकि, यह आदेश उन शिक्षकों पर लागू नहीं होगा जिन्हें  उच्च न्यायालय से अंतरिम राहत मिली है।

डीईओ ने सभी बीईओ को निर्देश दिए हैं कि वे इस आदेश के परिपालन में की गई कार्यवाही की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में रिपोर्ट 22 जुलाई 2025 तक जमा करना सुनिश्चित करें।

Back to top button