LIVE UPDATE
Madhya Pradesh

10th-12th Time Table: हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम

10th-12th Time Table।माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ने शिक्षण सत्र 2025-26 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल (10वीं) एवं हायर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षाओं के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

10th-12th Time Table: मंडल द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है, जिसे विद्यार्थियों के हित में लागू किया गया है।

10th-12th Time Table 2026 मंडल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि शेष विषयों का परीक्षा कार्यक्रम पूर्व निर्धारित अनुसार ही लागू रहेगा। परीक्षा समय- सभी परीक्षाएं प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया है कि वे यह संशोधित समय-सारणी विद्यार्थियों तक अनिवार्य रूप से पहुंचाएं तथा विद्यालय परिसर में सूचना पटल पर प्रदर्शित करें।

साथ ही विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे केवल मंडल की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध समय-सारणी को ही मान्य समझें और किसी भी अफवाह से बचें।

स. क्र.परीक्षा का नामपूर्व में जारी तिथिसंशोधित तिथि
दिनांक/वारविषय
1.हाईस्कूल परीक्षा11.02.2026/बुधवारहिन्दी06.03.2026/शुक्रवार
2.हायर सेकेंडरी परीक्षा09.02.2026/सोमवारउर्दू/मराठी06.03.2026/शुक्रवार
07.02.2026/शनिवारहिन्दी07.03.2026/शनिवार

Back to top button
close