शादी का झांसा देकर गुजरात भागा.. नाबालिक से किया रेप.. आरोपी बलोदा बाजार में गिरफ्तार

बिलासपुर…पचपेड़ी क्षेत्र से नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और प्रताड़ना के गंभीर मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
थाना पचपेड़ी में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 19 साल का लोहर्सी निवासी आरोपी अजय कुमार साहू, 31 मई 2025 को एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर गुजरात लेकर भागा..इस दौरान आरोपी ने नाबालिक का लगातार शारीरिक शोषण किया। इस दौरान लड़की ke के विरोध पर आरोपी ने मारपीट किया… पैसा मांगने पर प्रताड़ित भी किया।
कुछ समय बाद दोनों रायपुर के मोवा क्षेत्र में रहने लगे।
हालांकि, मौका मिलने पर पीड़िता आरोपी के चंगुल से भागकर अपने घर लौटी और 11 जुलाई 2025 को पचपेड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
आरोपी पर कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत पर थाना पचपेड़ी में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2), 87, 64(2)(एम) एवं पॉक्सो एक्ट की धाराएं 5 और 6 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की गंभीरता से लेते हुए आरोपी का पतासाजी अभियान चलाया गया. तकनीकी इनपुट का उपयोग करते हुए पुलिस टीम ने शिकायत के महज 6 घंटे में आरोपी को बलौदा बाजार से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है…