ओडिशा-यूपी ‘गांजा कॉरिडोर’ पर रायगढ़ पुलिस का बड़ा प्रहार, 105 किलो गांजे के साथ 3 शातिर तस्कर गिरफ्तार

रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के एक बड़े नेटवर्क के मंसूबों पर पानी फेरते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। ओडिशा से उत्तर प्रदेश (यूपी) ले जाई जा रही 105 किलो गांजे की एक बड़ी खेप को जब्त कर पुलिस ने तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे और दो लग्जरी कारों समेत कुल माल की कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिछाया जाल
जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा के कनकतुरा से दो अलग-अलग कारों में भारी मात्रा में गांजा भरकर तस्कर बड़माल रेलवे लाइन के रास्ते रायगढ़ में प्रवेश करने वाले हैं। मामले की गंभीरता को समझते हुए, पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित की और ओडिशा सीमा से लगे बड़माल रेलवे लाइन मार्ग पर घेराबंदी कर दी।
पुलिस ने योजना के अनुसार बैरिकेडिंग कर दो संदिग्ध कारों को रोका। एक ग्रे रंग की स्विफ्ट डिजायर (क्रमांक OR 17 G 4546) और दूसरी काले रंग की ग्रैंड विटारा (क्रमांक CG 13 BB 9200) की जब तलाशी ली गई, तो पुलिस के होश उड़ गए। दोनों कारों के अंदर छिपाकर रखे गए 103 पैकेट बरामद हुए, जिनमें कुल 105 किलोग्राम गांजा भरा हुआ था।
यूपी में बेचने की थी पूरी तैयारी
पुलिस की गिरफ्त में आए तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी रविशंकर गौतम, सरिया (सारंगढ़-बिलाईगढ़) निवासी विरेन्द्र सिंह उर्फ वीर सिंह और किरोड़ीमल नगर निवासी दीपक जोहरी के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने यह गांजा ओडिशा से खरीदा था और इसे उत्तर प्रदेश ले जाकर ऊंची कीमतों पर बेचने की योजना बना रहे थे।
आरोपियों का पुराना है आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी विरेन्द्र सिंह के खिलाफ सरिया थाने में पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज हैं। वहीं, दीपक जोहरी कोतरारोड़ थाने का पुराना हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं और उस पर कई बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी हो चुकी है। आरोपियों के संगठित अपराध में शामिल होने के कारण प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 111 बी भी जोड़ी गई है।
कुल 44.85 लाख का माल जब्त
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने इस कार्रवाई को रायगढ़ पुलिस की एक बड़ी सफलता बताया। उन्होंने जानकारी दी कि आरोपियों से जब्त किए गए सामान का कुल मूल्य लगभग 44.85 लाख रुपये है:
गांजा: 105 किलो (कीमत लगभग ₹21 लाख)
कारें: 2 (कीमत लगभग ₹23 लाख)
मोबाइल फोन: 4 (कीमत ₹85 हजार)
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों ने यह भी बताया कि उनके दो और साथी कनकतुरा के पास ही कार से उतर गए थे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।