Madhya Pradesh

Promotion News- नगरीय प्रशासन विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू

आयुक्त नगरीय प्रशासन  संकेत भोंडवे ने संबंधित कार्यालयों को आदेश जारी कर प्रमोशन प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

Promotion News-नगरीय प्रशासन विभाग में प्रमोशन प्रक्रिया के तहत 25 जुलाई को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी ) की बैठक आयोजित की जायेगी।

Promotion News/इससे पहले 4 जुलाई को नगर निगम, नगरपालिका और नगर परिषद स्तर पर वरिष्ठता सूची तैयार की जायेगी। प्रदेश में 22 जुलाई को वरिष्ठता सूची प्रकाशित की जायेगी, जिसके आधार पर 25 जुलाई को अंतिम प्रमोशन बैठक आयोजित की जायेगी।

आयुक्त नगरीय प्रशासन  संकेत भोंडवे ने संबंधित कार्यालयों को आदेश जारी कर प्रमोशन प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि ऊर्जा विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) में विभिन्न श्रेणियों के 633 रिक्त पदों पर भर्ती के लिये योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आंमत्रित किये गये हैं।

रिक्त पदों में सहायक अभियंता, विधि अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, ट्रांसमिशन लाइन परिचारक, उपकेन्द्र परिचारक, सर्वेयर परिचारक के पद शामिल हैं।

इन पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2025 है।

रिक्त पदों में द्वितीय श्रेणी के सहायक अभियंता (पारेषण) के 63 पद, विधि अधिकारी के 01, कनिष्ठ अभियंता पारेषण के 247, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 12, ट्रांसमिशन लाइन परिचारक के 67, उपकेन्द्र परिचारक के 229 एवं सर्वेयर परिचारक के 14 पद शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी एम.पी. ट्रांसको की अधिकृत वेबसाइट mptransco.in अथवा एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट mponline.gov.in अथवा Iforms.mponline.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

Back to top button