प्रधानपाठक पदोन्नतिः पदस्थापना के लिए काउंसलिंग 28 अप्रैल से होगी

प्रधानपाठक पदोन्नतिःबिलासपुर। प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक, नियमित एवं एलबी से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला नियमित एवं एलबीई तथा टी संवर्ग के प्रमोशन के पोस्टिंग के लिए 28 अप्रैल से काउंसलिंग शुरू हो रही है।
यह 1 मई तक चलेगी। काउंसलिंग संयुक्त संचालक कार्यालय में होगी।इसमें दिव्यांग, गंभीर बीमारी, महिला शिक्षकों को पोस्टिंग में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। काउंसलिंग दो सत्रों में होगी।
प्रथम सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और द्वितीय सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। काउंसलिंग दिवस में निर्धारित समय से देर से आने पर शिक्षकों की काउंसलिंग उस सत्र के अंत में की जाएगी।
सभी शिक्षकों से कहा गया है कि वे काउंसलिंग के दिन प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे और द्वितीय पाली में 1.30 बजे काउंसलिंग स्थल पर उपस्थित रहें। पोस्टिंग में दिव्यांग, गंभीर बीमारी से
पीड़ित व महिलाओं को वरीयता मिलेगी। दिव्यांग व गंभीर बीमारी से पीड़ित सक्षम मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र एवं चिकित्सा दस्तावेज के साथ उपस्थित होंगे। गंभीर बीमारी संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण गठित समिति करेगी।