अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस कार्रवाई: 30 लीटर शराब ज़ब्त…बाइक बरामद जब्त

बिलासपुर, 2 अगस्त 2025। बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे “प्रहार” अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लीटर कच्ची महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। आरोपी अजय पोर्ते (उम्र 24 वर्ष, निवासी बेल्हा) को मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार ने टीम गठित कर सुकुलकारी के पास दबिश दी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय पोर्ते को मोटरसाइकिल समेत पकड़ा गया, जिसके पास से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की गई।
इस कार्रवाई में एसडीओपी मस्तूरी लालचंद मोहल्ले और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा का मार्गदर्शन रहा। कार्रवाई में सउनि ओंकार बंजारे, आरक्षक नरसिंह राज, दिल हरण पैकरा एवं गजपाल जांगड़े की विशेष भूमिका रही।